भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पारंपरिक भोजली महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने आवश्यक बैठक एवं प्रदेश स्तरीय वार्षिक कार्ययोजना का आयोजन हेतु आवश्यक बैठक राजधानी रायपुर के टिकरापारा रायपुर स्थित गोंडवाना भवन में परमश्रद्धेय गोंडवाना गुरुदेव गुरूमाता के आशीर्वाद सानिध्य तथा गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ गोंडवाना महासंघ एवं युवा प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़िसा के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ। आदिवासी समाज अपने सामाजिक सांस्कृतिक पारंपरिक भोजली महोत्सव को जीवंत रखने राष्ट्रीय स्तर पर आगामी 13 वर्षों से मनाते आ रहे हैं इसके पहले जिला ब्लाक स्तर पर मनाया जाता पर विगत 13 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़, उड़ीसा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र से भोजली माता का आगमन होता है तथा लोग भोजली माता,सावन माता गुरुदेव गुरूमाता से आशीर्वाद लेते हैं।
समाज की पहचान अपनी मूल संस्कृति परंपरा से होता है जिसके तहत भोजली महोत्सव,करमडार महोत्सव,चिल्हीडार बेटा जौतिया महाव्रत नवरात्रि पर्व एवं ईशर गवरा महोत्सव, जिसे आदिवासी समाज अपने गोंडी धर्म संस्कृति के तहत बचाने का प्रयास कर रहे हैं।और आजीवन करते रहेंगे।जो पूर्ण रूप से प्रकृति पर आधारित है।
उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं उडिसा के प्रदेश पदाधिकारियों के छत्तीसगढ़ समस्त जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी , युवा प्रभाग से लगभग 500 की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
छत्तीसगढ़ गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ गोंडवाना महासंघ एवं युवा प्रभाग से सिया मंडावी संरक्षक,लच्छन मरकाम संयोजक, चन्द्रभान नेताम अध्यक्ष,विजय तुमरेकी उपाध्यक्ष,आर के कुंजाम कार्य वाहक प्रांतीय महासचिव, प्रीतम छेदैईहा प्रांतीय सचिव, गजानंद नुरूटी सह सचिव,डुम्मन ओटी जिला अध्यक्ष रायपुर शहर,शांता सिदार प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग, प्रकाश नेताम,मनोज मंडावी, डाक्टर दिलीप पोर्ते, मध्यप्रदेश से दिलीप सैय्याम प्रदेश संरक्षक, प्रेमसिंह श्याम संयोजक, संजय महासचिव उड़िसा से बजरंग मांझी,दशरथ मांझी के साथ सैकड़ों के संख्या में पदाधिकारी, अधिकारी कर्मचारी सदस्य गण उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी कार्यवाहक प्रांतीय महासचिव गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ आर के कुंजाम द्वारा दिया गया।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण