भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा के नगर भवन मे प्रथम फिल्म फेयर पार्श्व गायकी के स्व. मुकेश चंद माथुर जिन्हे मुकेश के नाम से गायन के क्षेत्र मे सुप्रख्यात प्रसिद्वि मिली जिनका जन्म 22 जुलाई 1923 को हुआ और मृत्यु 27 अगस्त 1976 को हुआ । जिन्होने अपने जीवन काल मे हिन्दी फिल्मो के लिए अमर होने वाले गीतो को अपनी आवाज दी । जिनको श्रद्धांजली स्वरूप भाटापारा के नगर भवन मे 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को शाम 7ः30 बजे से भाटापारा के गायक कलाकारो के द्वारा ’’यादे मुकेश’’ एक शाम मुकेश के नगमो के नाम का कार्यक्रम आयोजित कर उनके गीतो की प्रस्तुति देते हुए उन्हे याद करते एवं उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलुओ को लोगो से परिचय कराते हुए श्रृद्धांजलि दी जाएगी । जिसमे अतिथी के रूप मे भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष सुनिता गुप्ता , शहर थाना टीआई योगिता बाली खापर्डे,ग्रामीण थाना टीआई अमित पाटले,भाटापारा शहर की प्रथम महिला नोटरी ईरम खान , मोहन लाल व्याख्याता एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रशांत वर्मा उपस्थित रहे गे । कार्यक्रम मे संगीत से सजाएगें एमबी म्युजिकल बैंड ग्रुप रायपुर के द्वारा लाइव प्रस्तुति करण रहेंगा । इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त भाटापारा संगीत प्रेमी के द्वारा किया जा रहा है जिसका लाईव खबर भाटापारा के युटुयूब चैनल से किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे प्रमुख सहयोगी के रूप मे भोला कवरे, प्रकाश मिश्रा, मोहनलाल, शरद खरे,कोमल शर्मा,रवि कवरे,चंदन कवरे,राजा कवरे,लाखन ठाकुर,विरेंद्र मानसरोवर,सुरेश शर्मा,निशाजी,खुशबू शर्मा,मनीषा श्रीवास्तव,नेहा तिवारी,मनोज खरे,ओमप्रकाश मार्य एवं अन्य लोगा है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण