मारवाड़ी युवा मंच लगाएगा 365 दिन लगातार 1000 से अधिक रक्तदान शिविर
(अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का रक्त दान अमृत महोत्सव)
भाटापारा/khabar-bhatapara.in :-अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 365 दिनों में लगातार 1000 रक्तदान शिविर किए जाएंगे और आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर 75000 यूनिट रक्त संग्रह का संकल्प लिया गया है । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल जी लखोटिया के मार्गदर्शन में यह पूरा आयोजन किया जाएगा, मंच के रक्तदान के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत गांधी ने बताया कि देशभर में मंच की 767 से अधिक शाखाओं के माध्यम से पूरे देश में 365 दिन लगातार कहीं ना कहीं रक्तदान शिविर किए जाएंगे और रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास भी किया जाएगा इसी कड़ी में पहला रक्तदान शिविर एक अप्रेल को रामोजी फ़िल्म सिटी हैदराबाद में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल जी लखोटिया, केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार, बिस्वेशवर जी टूडु, कश्मीर फाइल्स फ़िल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, अनिल जाजोदिया, बलराम सुल्तानिया, रवि अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री प्रशान्त खंडेलिया सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा। गांधी ने बताया कि वर्तमान में देश में रक्त की मांग और पूर्ति में बहुत अंतर है जिससे प्रतिदिन लाखों लोगों की मृत्यु सिर्फ समय पर रक्त ना मिलने के कारण हो जाती है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे हम रोज कई जिंदगियों को बचा सके, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच प्रतिदिन जरूरत के समय रक्तदान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सेवा देते आया है इसी क्रम में हमारा यह देश की आजादी के अमृत महोत्सव में रक्त महोत्सव मनाने का कार्य किया जाएगा सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रांतीय अध्यक्षगण एवं संयोजकगण अपने-अपने क्षेत्र में सेवा के महान कार्य को करने के लिए व्यापक तैयारियां एवं प्रबंध कर रहे हैं और अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान के पावन कार्य को नया आयाम देने संकल्पित हैl
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त