आज़ादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के जनजातीय समाज का योगदान महत्वपूर्ण: शिवरतन शर्मा
भाटापारा/khbaar-bhatapara.in:- उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के जनजातीय समाज के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद क्रांतिकारी शहीद देबरी धुर, शहीद गेंद सिंह, शहीद वीर गुंडाधुर, शहीद वीर ओझा सिरहा वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के कारण हम आजाद भारत में रह रहे हैं..उक्त बातें विधायक शर्मा ने भाटापारा जयस्तम्भ चौक में मावली महासभा सिंगारपुर के तत्वावधान में आयोजित विश्व आदिवासी परब (तिहार) कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कही…
विधायक शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक संपदा और ऐतिहासिक विरासत को सहेजने में हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों द्वारा किया जा रहा कार्य अतुलनीय है। कार्यक्रम के दौरान समाज के सदस्यों द्वारा जिस आत्मीयता से भव्य स्वागत कर अपना आशीर्वाद एवं स्नेह मुझे प्रदान किया है उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश के विकास में आदिवासी समाज का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आदिवासी समाज के सम्मान और गौरव को बढ़ाने का काम किया है, महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का निर्वाचन इसी दिशा में ऐतिहासिक निर्णय है,कला, वेशभूषा एवं सांस्कृतिक विविधताओं को समेटे हुए आदिवासी भाई-बहन देश के गौरव है।
उक्त कार्यक्रम में बंशीलाल नेताम, भागमती ध्रुव, टीकाराम ध्रुव, दौलत कुंजाम, टेकसिंह ध्रुव, कृपाराम ध्रुव, आर एन ध्रुव, राम ध्रुव, राम मरकाम,एल एस ध्रुव, सुंदर ध्रुव, मेम सिंह उइके सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त