भाजपा को वाट्सऐप के जरिए मिले 20 हजार सुझाव और मेल आईडी में 05 हजार सुझाव अग्रवाल बोले- लोग सरकार की शिकायतों के साथ भेज रहे हैं सुझाव
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-भाजपा के घोषणा पत्र समिति के सह-संयोजक अमर अग्रवाल भाटापारा पहुंचे। सबसे पहले विधायक शिवरतन शर्मा के साथ शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय-विधि महाविद्यालय के छात्रा- छात्राओं, कृषि उपज मंडी में किसानों, व्यापारियों, आढ़तियों, सब्जी व्यापारियों, पेंशनर भवन में रिटायर अधिकारी- कर्मचारियों, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक फेडरेशन, दैनिक वेतन भोगी, प्रदेश शिक्षक सेवी संघ, अधिवक्ता संघ, सविंदा कर्मचारी, सफाई कर्मचारी संघ, मितानीन व स्व- सहायता समूह के साथ विस्तार से चर्चा कर घोषणा पत्र के लिए लिखित और मौखिक सुझाव लिए..
तत्पश्चात अमर अग्रवाल एवं शिवरतन शर्मा ने भाजपा कार्यालय भाटापारा में प्रेसवार्ता की। अमर अग्रवाल ने बताया कि, घोषणा पत्र के लिए भाजपा को वाट्सअप के जरिए 20 हजार सुझाव मिले हैं, वहीं मेल आईडी के जरिए 05 हजार सुझाव आए हैं। अमर अग्रवाल ने बताया कि, 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेजी गई सुझाव पेटियों से भी लोगों के सुझाव बड़ी संख्या में मिल रहे हैं।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि, जनता से जिस प्रकार के सुझाव मिल रहे हैं, वे बता रहे हैं कि, लोगों का विश्वास भाजपा पर है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों की शिकायतें भी मिल रही हैं। अग्रवाल ने कहा कि, सरकार ने पौने 05 साल में किसान और जनता को जो दिया उससे ज्यादा वसूल भी किया..
अमर अग्रवाल ने कहा कि युवाओं से बेरोजगारी भत्ते,भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। नामांकन, सीमांकन में भी लोगों के साथ छल हुआ है। अमर अग्रवाल ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार ने महिला स्व सहायता समूहों को कर्जदार बना दिया है।
अमर अग्रवाल ने कहा कि, आम जनता ने शिकायतों के साथ भी सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि, भाजपा के घोषणा पत्र में जनभावना का ख्याल रखा जायगा। इतना ही नहीं बल्कि, गुड गवर्नेंस की छाप भाजपा के घोषणा पत्र में दिखाई देगी। हमारा घोषणा पत्र यथार्त के आधार पर होगा..
उक्त कार्यक्रम में सनम जांगड़े,राकेश तिवारी, मोहन बांधे, सुनील यदु, आशिष जायसवाल, टेसुलाल धुरंधर, मनिदर गुम्बर, योगेश अंनत, गोपाल देवांगन, सतीश सोनी, व्यास यदु, आशिष पुरोहित, लाला शर्मा, अभिषेक मिश्रा, नीरा साहू, सुरेश यदु, धनीराम साहू, देवक साहू, कान्हा मिश्रा, मेहुल, बृजेश निषाद, राजेश, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे..
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त