सामाजिक सुधार व उत्थान में तत्पर, देश-प्रदेश के प्रगति में आदिवासी समाज की भागीदारी सर्वोपरि रही-शिवरतन शर्मा
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ़ के अमर शहीद वीरनारायण सिंह जी का जीवन सबके लिए प्रेरणादायक है। सोनाखान के वीर नारायण सिंह जी ने जहां गांव, गरीब और किसानों की रक्षा के लिए संघर्ष किया, वहीं उन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष करते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि हम जियें तो देश के लिए और मरे तो भी देश के लिये।
उक्त बातें भाटापारा विकासखंड के ग्राम सुरखी में आयोजित “अमर शहीद वीरनारायण सिंह जी” की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़,विधायक शिवरतन शर्मा ने सम्मिलित होकर कही.
विधायक शर्मा ने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह जी ने सोनाखान की धरती में जन्म लेकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 1857 की क्रांति में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया था। आज भी देश में जब आदिवासी बलिदान की चर्चा होती है तो शहीद वीरनारायण सिंह जी का नाम सबसे पहले याद किया जाता है।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा की आदिवासी समाज सदियों से अपने विशिष्ट कला-संस्कृति, ख़ान-पान, नृत्य-गान, बोली- भाषा, शृंगार-वेशभूषा, परम्परा और विरासत के लिए प्रसिद्ध व आकृष्ट रहा है।
आदिवासी समाज जल-जंगल-ज़मीन के संरक्षण में सदैव अग्रणी रहा है। प्रकृति के सेवक के रूप में समाज की विशिष्ट पहचान रही है। सामाजिक सुधार व उत्थान में तत्पर, देश-प्रदेश के प्रगति में भी आदिवासी समाज की भागीदारी सर्वोपरि रही है।
उक्त कार्यक्रम में पोषण यादव,पूनम बघेल, टेकसिंह ध्रुव, हनुमंत ध्रुव, जगदीश ध्रुव, घानाराम ध्रुव, अजय ध्रुव, गनपत ध्रुव, आनंद ध्रुव, राम ध्रुव, केकती ध्रुव, जेठिया ध्रुव, संतोष मरई, सहित समस्त गोंड समाज एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे..
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण