November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

15 अक्टुबर से रामलीला का मंचन आरंभ,6 महीनो से वरिष्ठ एवं बच्चे कलाकार कर रहे अभ्यास,दानी मौरध्वज की विशेष प्रस्तुति

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 अक्टुबर 2023 से नारदमोह की लीला से आरंभ होगा रामलीला

भाटापारा की सबसे प्रसिद्ध देवी लीला नवमी को भव्य आयोजन होगा

नन्हे बच्चे बनेगे राम-लक्ष्मण-हनुमान , एतिहासिक संवादो से सजाऐगे मंच

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-भाटापारा की एतिहासिक प्राचीन परंपराओ का निर्वहन करते हुए आदर्श रामलीला नाटक मंडली भाटापारा के द्वारा प्रतिवर्ष नवरात्री के पावन समय पर भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र के चित्रण का मंचन रामलीला मैदान पुराना गंज शंकर वार्ड मे किया जाता है जिसको 103 वर्ष पुर्ण हो चुके है और 104 वां वर्ष सन 2023 मे 15 अक्टुबर से रामलीला मंचन आरंभ किया जाएगा जिसके लिए पिछले 6 महिनो से रामलीला कार्यालय जो रामलीला मैदान मे स्थापित है वही नन्हे एवं वरिष्ठ कलाकारो के द्वारा बड़ी मेहनत से रामलीला का अभ्यास जारी है जिसमे संगीत के जानकार रामलीला समिति के वरिष्ठ प्रकाश शर्मा और अभिनय कला प्रशिक्षक कोमल शर्मा के द्वारा प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक किया जा रहा है । नन्हे बच्चे भगवान राम,लक्ष्मण और हनुमान के साथ तुलसीदास रचित रामचरित मानस के साथ अनेक साहित्यो से तैयार रामलीला के पात्रो की जीवंत प्रस्तुति देने की तैयारी कर रहे है । वही इस वर्ष रामलीला मंचन के समय दानी मौरध्वज जैसे नाटको का विशेष मंचन भी किया जाएगा । भाटापारा के इस रामलीला की विशेषता यहाँ का इतिहास , साहित्य और नन्हे बच्चो के द्वारा सैकड़ो पन्नो के पाठ मुखाग्र कंठस्त कर उनका मंचन देना है । भाटापारा की रामलीला अंग्रेजो के समय से धर्म एवं सतातन संस्कृति का प्रचार कर रही है जिसकी स्थापना सन 1920 मे की गई थी जिसको वर्तमान मे पिछले कई वर्षो से संदीप मल,प्रकाश शर्मा,सुर्यकांत शुक्ला,बजरंगलाल चौरसिया,धन्जी जोशी,जगदीश वैष्णव,कोमल शर्मा,हेमंत मल,कैलाश पुरोहित,लाला शर्मा,मनोज गुप्ता,रोहित तिवारी,अभिनव तिवारी,आयुष तिवारी एवम अन्य सहयोगियों के द्वारा संचालन किया जाता है । नगर के जनप्रतिनिधी विधायक शिवरतन शर्मा,मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,छाया विधायक सुनील माहेश्वरी,श्रम विभाग सदस्य सतीश अग्रवाल सहित नगर के व्यापारीगण, पत्रकार, सभी जनप्रतिनिधीयो एवं नगर पालिका व विभागों के द्वारा आवश्यकतानुरूप अथक सहयोग नगर की लीला मंचन के समय आदर्श रामलीला नाटक मंडली को प्राप्त होता है । जिनका संस्था आभार व्यक्त करते हुए सहयोग की भावना रखती है ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements