भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- लगातार रद्द होती ट्रेन ,स्टॉपेज की कमी, स्टेशन में सुविधाओं का अभाव, यात्री किराया में बढ़ोतरी, रेलवे के निजीकरण का षड्यंत्र आदि मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस
प्रतिनिधि सुनील महेश्वरी ने मोदी सरकार के विरुद्ध भाटापारा रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन करते हुए ट्रेन में आवागमन करने वाले यात्रियों के बीच जन जागरण कार्यक्रम चलाया।
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ,”जनता की रोक दी रेल अडानी के लिए आल इस वेल” का नारा लेकर का नारा लेकर हम लोग रेलवे यात्रियों के बीच जन जागरण का कार्यक्रम चल रहे हैं। श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर 22 ट्रेन छत्तीसगढ़ में रद्द की गई थी। लगातार ट्रेन अपने समय पर नहीं चल रही है। अडानी की कंपनी के माल गाड़ियों को यात्री गाड़ी रोककर जगह दिया जाता है।
श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि मोदी सरकार अन्य उपक्रमों की तरह रेलवे को भी बेचने में लगी हुई है। जनता रेलवे से परेशान है मोदी सरकार में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को समाप्त कर दिया गया, छात्रों को मिलने वाली रियायत समाप्त कर दी गई ,किराया में बेतहाशा वृद्धि हुई, प्लेटफार्म की टिकट कई गुना महंगी हो गई,।
सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री माहेश्वरी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन दिया सभी प्लेटफार्म में घूम-घूम का यात्रियों से मिले जिन ट्रेनों का आवागमन हो रहा था उनके कोच में चढ़कर हैंड माइक के माध्यम से आम जनता को जन जागरण कार्यक्रम चलाया। इस संबंध में हैंड बिल भी बांटे गए।
पार्षद गेंदू साव,राजेंद्र वर्मा, अयूब बाठिया,शैलेंद्र अहिवार, नानू सोनी,अकीब मेमन,गिरीश परप्याणी सादाब जलियावाला , अलताब,ईश्वर सेन ,प्रमिला साहू ,लक्ष्मी पांडेय,कुमारी जांगड़े ,निर्मला कोसले,आशा ध्रुव,पार्वती ध्रुव, सीमा रात्रे, पूरनीमा श्रीवास, आदि सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण