भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- 23 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 13 सितंबर तक कोरबा में किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के पांच संभाग बस्तर, रायपुर ,दुर्ग ,सरगुजा, बिलासपुर से प्रतिभागियों ने भाग लिया जिला कराते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान और ताइक्वांडो प्रशिक्षक दिनेश साहू के मार्गदर्शन में दिव्यांश यादव सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल कात्यायनी चौहान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल ने अंडर 14 में एवम प्रीति यादव मयूर विद्या पीठ ने अंडर 17 में गोल्ड मेडल अनुपमा सोनी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल हाथनीपारा वैभव सोनी गुरुकुल स्कूल ने अंडर 14 में एवम मोहन दास मानिकपुरी मॉडर्न इंग्लिश स्कूल गुलाब साहू आत्मानंद स्कूल पंकज कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे गीतांजलि साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसुंदरा ने अंडर 17 में सिल्वर मेडल, आर्चिस विभा कौशले मॉडर्न इंग्लिश स्कूल ने अंडर 14 में एवम रिचा यादव सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल ने अंडर 19 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया इनमे से 9 प्रतिभागी चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जो की नगर पालिका के सामने गौरा बाई बाल मंदिर प्रांगण में स्थित है वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। साथ ही इस आयोजन में ताइक्वांडो के प्रतिभागियों ने मेडल प्राप्त किए जिसमे दिव्या साहू ने अंडर 19 में , हीरा चक्रधारी ने अंडर 17 में गोल्ड मेडल, नीलम यादव ने अंडर 19 में सिल्वर मेडल, सुनीता साहू ने अंडर 17 टूकेश्वरी यादव ने अंडर 19 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा जिला खेल अधिकारी राजेंद्र सोनी विकासखंड क्रीडा अधिकारी आलोक गुप्ता एवम जिला कराते संघ संरक्षक शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा, संयोजक अरुण छाबड़ा,अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष नंदू साहू, सचिव ऋषभ सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष सुनील यदु एवम चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी सचिव नेमीचंद साहू कोषाध्यक्ष योगेश कुर्रे प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान सह- सचिव महेश राजपूत, धनंजय पांडे सदस्य गण हर्ष देवांगन, गौरव साहू ,प्रतीक द्विवेदी, विपिन साहू ,ने हर्ष व्यक्त किया व प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक