भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मण्डी समिति भाटापारा के कार्यकाल में दूसरी बार मण्डी के पंजीयनधारी रेजाओं को सम्मान श्री गिरीश देवागंन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ शासन रायपुर के मार्गदर्शन में कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा के मण्डी प्रांगण में कायर्रत पंजीयनधारी स्त्री हम्मालो को तीजा पर्व के पावन अवसर पर , दिनांक 15 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को संध्या 4 बजे मण्डी प्रांगण में साडी वितरण मण्डी अध्यक्ष सुशीलशर्मा के व्दारा किया गया ,जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता , गौरीभृगु, प्रमिला साहू ,सचिन शर्मा सहित बडी संख्या में कांग्रेसीजन उपस्थित थे । मण्डी प्रांगण में कार्यरत पंजीयनधारी महिला रेजाओं को साडी व मिष्ठान वितरण कर इस पावन पर्व तीजा की बधाई व शुभकामनायें उपस्थित अतिथीयो के व्दारा दी गयी । विदित हो कि यह दूसरा वर्ष है जहां पर श्री सुशील शर्मा ने यह परंपरा को सतत बनाये रखते हुये मण्डी प्रांगण में कार्यरत रेजाओ को साडी वितरण व मिष्ठान प्रदान की जिससे यहां पर कार्यरत रेजाओ में हर्ष व उत्साह खुशी का माहौल सभी रेजाओं ने इस कार्यक्रम के लिये मण्डी अध्यक्ष सुशील शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यहां पर हमें कार्यरत वर्षो हो गये किन्तु इस प्रकार का सम्मान प्राप्त नही हुआ था, मण्डी में सुशील महाराज जब से यह अध्यक्ष बने उनके व्दारा हमें हर त्यौहार में सीधे भेंट कर कुछ न कुछ उपहार देकर हमें जो आदर सम्मान करते है जिसके लिये हम सभी रेजा पुन:उनके प्रति हदय से आभार व्यक्त करते है ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन