भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा के हिन्दी विभाग द्वारा दिनांक 14/09/2023 को हिन्दी दिवस का आयोजन सेमीनार हॉल में किया गया। कार्यक्रम छ.ग. के वरिष्ठ साहित्यकार और अवकाश प्राप्त डिप्टी कलेक्टर डॉ.देवधर मंहत (झरना बिलासपुर) के मुख्य आतिथ्य और प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) विनोद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलन और आगत अतिथियों के स्वागत के उपरांत विषय-प्रवेश करते हुए सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने विश्व के अनेक विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा के हो रहे पठन पाठन पर विस्तृत प्रकाश डाला। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. उमाकांत मिश्र ने हिंदी की रक्षा बी.एस.एफ के जवानों द्वारा की जा रही सीमा की रक्षा की भॉति महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि डॉ.देवधर मंहत ने गणेशशंकर विद्यार्थी का उध्दरण प्रस्तुत करते हुए हिंदी भाषा को आजादी प्राप्ति से भी अधिक अत्यावश्यक माना। उन्होंने अन्य भाषाओं को नदी एवं हिंदी को महानदी के रूप में निरूपित किया। फादर कामिल बुल्के के साथ साथ अन्य अनेक विदेशियों ने तुलसी और कबीर को पढ़ने के लिए हिंदी सीखी, जो कि गौरव का विषय है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) विनोद शर्मा ने हिंदी विभाग द्वारा, पत्रकारिता प्रशिक्षण पर चलाये जा रहे वैल्यू एडेड कोर्स की सराहना करते हुए भावी पीढ़ियों को हिंदी की सेवा के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया। गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा साहू ने अन्य भाषाओं की अपेक्षा हिंदी भाषा की सहजता और महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन अतिथि व्याख्याता कु. पूजा गुप्ता ने किया तथा डॉ. मनीष ने आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री अशोक वर्मा (वाणिज्य विभाग) श्री राजन तिवारी (राजनीति विज्ञान), श्रीमती रेखा कश्यप (प्राणीविज्ञान), श्री दीपक कुमार यादव (भौतिकशास्त्र), डॉ.सुमित पंत (गणित), डॉ.दीपिका त्रिपाठी (वनस्पतिशास्त्र) के अतिरिक्त कु. लीना, हर्ष, टिकेश, योगिता, श्रुति शर्मा आदि छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति अंत तक बनी रही।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक