November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

28 सितंबर को भाटापारा के सुमाभाठा में होगा कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का आयोजन,मल्लिकार्जुन खड़गे सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा,समय-सीमा के भीतर अधिकारियों को कार्य करने के दिए निर्देश

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा नगर के नजदीक ग्राम पंचायत सुमा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भारत शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री कुमारी शैलेजा,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित संपूर्ण मंत्रीमंडल उपस्थित रहेेंगै। आयोजन की भव्यता को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होनें संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य करने के निर्देश दिए है। उक्त कार्यक्रम में लगभग 1 लाख से अधिक किसान एवं श्रमिक बंधु शामिल होगें। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास सहित विभागीय योजनाओं का प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन न केवल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बल्कि आसपास जिले बेमेतरा, मुंगेली एवं रायपुर के भी किसान एवं श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल होगें। सम्मेलन में शामिल होने वाले किसान एवं श्रमिक बंधुओं को किसी भी तरह की कोई तकलिफ न हो इसके लिए कार्यक्रम स्थल में मूलभूत व्यवस्था जैसे पेयजल,शौचायल,बिजली, सुरक्षा, पार्किंग एवं भोजन की चॉक चौबंध व्यवस्था की जा रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से 1 हजार से अधिक कर्मचारियों की विस्तृत ड्यूटी लगाई गई है। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,अपर कलेक्टर बी सी एक्का,डीएफओ मंयक अग्रवाल सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements