नेशनल खेलने हेतु गोवा के लिए हुई चयनित
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सरकार द्वारा आयोजित 37 वा नेशनल गेम्स का आयोजन पुणे में किया गया था जिसमें चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलोदा बाजार भाटापारा से छात्र बिंदु पैकरा ने क्वालीफाई किया और गोवा नेशनल खेलने हेतु चयनित हुआ चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बिंदु पैकरा ने पैकरा समाज और कसडोल विकासखंड खेल प्रभारी आलोक मिश्रा एवम जिला कराटे संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान के नेतृत्व में 18+ एज ग्रुप के -50 किलो कैटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने समाज और जिला बलौदबाजार- भाटापारा एवम विकासखंड कसडोल का नाम ऊंचा किया।
छात्र बिंदु पैकरा की उपलब्धि पर पैकरा समाज के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवम समाज के सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा।
पैकरा समाज एवम चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी सचिव नेमीचंद साहू कोषाध्यक्ष योगेश कुर्रे प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान उपाध्यक्ष हिमांशु ध्रुव सह- सचिव महेश राजपूत एकेडमी प्रशिक्षक धनंजय पांडे, हर्ष देवांगन, यशवंत साहू, प्रतीक द्विवेदी, विपिन साहू, गौरव साहू ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण