बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- कसडोल विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ.राजेंद्र भारूड ने पलारी तहसील अंतर्गत एक दर्जन से अधिक दर्जन से अधिक संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उनका जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 234,235 शा.पूर्व मा. शाला भवन रसौटा, 257,258,259 वीर शहीद युगल किशोर वर्मा शा.प्रा.शा.पलारी,260, 261, 262,शास. पूर्व मा.कन्या शाला पलारी, 263,264,265 स्वामी आत्मानंद उ.अंग्रेजी मा.वि.पलारी 358 शास.प्रा.शाला हरिनभट्ठा 359 शास. पर्व मा.शाला हरिनभट्ठा, 360,362 शास. प्रा. शाला भवन तेलासी एवं 361 शास. पूर्व मा.शाला तेलासी का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत व्यवस्थाओं को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो मतदान केंद्रों में इसका विशेष ध्यान रखे। डॉ.भारूड ने लाइव वेबकास्टिंग के संबध में हो तैयारियों को परखा। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों के दिवाल में विशेष सूचना पटल में लेखन के कार्य को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर उन्होने आम ग्रामीण से मुलाकात कर चुनाव संबधित समान्य जानकारी हासिल की।निरीक्षण के दौरान संबधित क्षेत्र के तहसीलदार,लायजिनिग अधिकारी सहित राजस्व, पंचायत एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण