हमारी सरकार हर वर्ग का ध्यान रखने वाली सरकार है। हम हर वादा पूरा करेंगे-शिवरतन शर्मा
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सोमवार 25 दिसम्बर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती के अवसर पर भाटापारा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में अटल सुशासन दिवस मनाया गया। जिस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार धान बोनस राशि वितरण कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे किसानों को पूर्व में घोषित दो वर्ष 2014 से 2016 तक का धान का बोनस सरकार द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता ,छत्तीसगढ़ महतारी, अटल बिहारी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। ततपश्चात मुख्यअतिथि शिवरतन शर्मा का माल्यार्पण कर सवागत किया गया और शिवरतन शर्मा ने मंच के माध्यम से किसानों को अटल के जीवन और उनके किये गए देश हित के कार्यों से अवगत कराया । धान बोनस राशि वितरण समारोह में क्षेत्र के किसानों को बोनस राशि का वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसे पाकर किसानों में काफी खुशी दिखी। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा वर्चुअल माध्यम से सभी के साथ जुड़े एवं भाटापारा कार्यक्रम को शिवरतन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये दिन बड़ा ऐतिहासिक दिन है। 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस सुशासन दिवस की आप सभी को बधाई।
शिवरतन शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर नमन करते हुए कहा कि पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनने वाले हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। सुशासन का मतलब है, अच्छा शासन हो और अच्छा प्रशासन हो। जनता को जन सुविधा मिले।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के किसानों से हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही 02 साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे। मुझे बहुत खुशी हो रही है यह बताने में कि आज हमने छत्तीसगढ़ के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 37 सौ 16 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है..
शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार बनते ही अपने संकल्प पत्र अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरीबों को 18 लाख आवास देने के निर्णय पर भी अपनी पहली केबिनेट बैठक में स्वीकृति दी । जिससे कई लोगों ने घर के लिए कर्ज लिया, कई अपना घर बना ही नहीं पाए उनके लिए आवास स्वीकृत हुआ है,पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को केवल छला व धोखा देने का काम किया था,,पर मोदी की गारंटी वाली हमारी डबल इंजन की सरकार जो कहती है वो पूरी तरह से निभाएगी।”
उपाध्यक्ष भाजपा शर्मा ने आगे बताया कि विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह ₹1000 देने का प्रावधान भी अनुपूरक बजट में कर दिया है। अब जल्द ही माताओं बहनों के खाते में साल में ₹12000 जाएगा।” “हमारी सरकार हर वर्ग का ध्यान रखने वाली सरकार है। हम हर वादा पूरा करेंगे।
शर्मा ने आगे किसानों से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर स्तर में अपना काम कर रही है चाहे विकसित भारत निर्माण की बात हो चाहे धार्मिक स्थलों के पुनरुत्थान की बात हो हर क्षेत्र में हर वर्ग की चिंता करते हुयर मोदी सरकार अपना कार्य कर रही है, हमे भी आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से केंद्र में मोदी जी की सरकार बनाने के लिए एक होकर कार्य करते हुए अपना कीमती वोट भाजपा को देना होगा ताकि केंद्र में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और हमारे देश और प्रदेश का तीव्र गति से विकास हो..
उक्त कार्यक्रम में नरेंद बंजारा अनुविभागीय अधिकारी, पेखन डोंडे तहसीलदार, मालिक राम वर्मा ब्रांच मैनेजर, मंडी सचिव वर्मा,मनिंदर सिंह गुम्बर,धनीराम साहू,आशिष जायसवाल,योगेश अंनत,महाबल बघेल,पवन वर्मा,राजा कामनानी, धनेश मंधानी,रोशन साहू,देवक साहू,मालिक राम साहू,शैलेन्द्र महाराज,परस देवांगन, संजय शुक्ला,सतीश सोनी,टिक्की वर्मा,राकेश वर्मा,पवन साहू,रवि आडिल,डिगा साहू,टिका राम साहू, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी,पार्टी पदाधिकारी एवं अन्नदाता किसान उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक