■ रामसप्ताह मंडप में 108 हनुमान चालीसा का हुआ पाठ
■ सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने लगाई इस धार्मिक कार्य मे डुबकी
भाटापारा:- श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति के स्थापना दिवस पर नगर के सभी धार्मिक व समाजिक समितियो के द्वारा सुबह 8:00बजे से रात्रि 9:00बजे तक 108 हनुमान चालीसा पाठ ,पठन किया ।इसमे सभी समाज के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।भजनो के मधुर धुन मे भक्त नाचते गाते भक्ति मे लीन रहे ।अंत मे भगवान की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया । सुंदरकांड समिति द्वारा विगत 23 वर्षो से अखंड सुंदरकांड पाठ का साप्ताहिक पाठ भाटापारा नगर मे किया जा रहा है । श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति के संस्थापक श्री राजेश उपाध्यय ने इस अवसर पर सभी सहयोगी को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से धर्ममय परम्परा लोगो की आस्था व सहयोग से ही सम्पन हो पाया है इस अवसर पर सभी सहयोगी के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया ।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी