November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

शाकाहार को प्रेरित व प्रोत्साहित करने में मरार समाज का उल्लेखनीय योगदान है-शिवरतन शर्मा

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Khabar-bhatapara.in:- भाटापारा/सिमगा-भाटापारा विधानसभा के ग्राम दरचुरा में बुधवार 03 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश(को.) मरार पटेल समाज द्वारा शाकंभरी पूजा महोत्सव-माता सावित्री बाई फूले जयंती एवं वृहद सामाजिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। समारोह में अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सम्मिलित हुए थे। अध्यक्षता को. मरार समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुनील पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद पटेल,राजेन्द्र नायक, तेजराम पटेल, पवन पटेल,अमर पटेल,लोचन पटेल, गया पटेल, पुरुषोत्तम पटेल,रामेश्वर पटेल,शोभा राम पटेल,त्रिनाथ पटेल, अतिथिगण मंचस्थ थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने कहा की वनस्पति की देवी मां शाकंभरी ने अपने शरीर से उत्पन्न शाक-सब्जियों, फल-मूल आदि से संसार का भरण-पोषण किया था। जिसकी आराधना करने वाला पटेल समाज एक जागरूक एवं मेहनतकश समाज है। जो अपनी मेहनत से समाज के सभी वर्गों को खाद्य पदार्थ प्रदान करता है। यह समाज न केवल सभी समाजों को पौष्टिक खाद्य पदार्थ प्रदान करता है, वरन रोजगार भी उपलब्ध कराता है,शाकाहार को प्रेरित व प्रोत्साहित करने में मरार समाज का उल्लेखनीय योगदान है।
उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि सर्व समाज को पोषक खाद्य प्रदान करने वाला पटेल समाज को समय के अनुरूप आधुनिक खेती करने की जरूरत है। वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करके पारंपरिक खेती को और ज्यादा सुदृढ़ किया जा सकता है। कृषि का क्षेत्र आज के समय में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल से ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है अतः समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें खुद को शिक्षित करना जरूरी है। मैं समाज के युवाओं से कहना चाहता हूँ कि उच्च शिक्षा ग्रहण करें तथा इसका उपयोग कृषि को उन्नत करने में करें|
भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने उपस्थित सामाजिकजनों से कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश {को.} मरार पटेल समाज द्वारा मेहनत से तैयार की हुई सब्जी से भरी टोकरी मेरे लिए सबसे अमूल्य भेंट है| आप सभी से प्राप्त हुए माधुर्यपूर्ण सम्मान व स्नेह से मैं प्रफुल्लित हुआ मैं इसके लिए आप सभी का सदैव आभारी रहूंगा|
कार्यक्रम में समाज के लिए बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए अतिथियों द्वारा भूमिपूजन भी किया गया..
उक्त अवसर पर राकेश तिवारी जिला महामंत्री भाजपा, पूनम मार्कण्डेय, केजुराम बघेल, रमेश धृतलहरे, लखन अग्रवाल, आनंद यादव, चंद्रमणि तिवारी, कमलेश साहू, छोटू यादव, सरस्वती डहरे, हेमसिंग चौहान, धीरज जैन, गोलू अवस्थी, खोमचंद वर्मा,अंजोरी साहू, लिलार पटेल, रानी पटेल, अंजुबाला पटेल, गोविंद पटेल, वेद प्रकाश पटेल, उमा देवी पटेल, ओम प्रकाश पटेल, ललित पटेल, माधव पटेल, अलख राम पटेल, नीलकंठ पटेल, भगवती पटेल, नर्मदा पटेल, मनहरण पटेल, गौरी शंकर पटेल, भीखा पटेल, रमेश पटेल, शिव पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजिकजन उपस्थित थे…

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements