November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

राजा तिवारी ने जिला कलेक्टर व पुलिस आधिक्षक को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने की मांग।

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-भाटापारा:- भाटापारा में अति आवश्यक वाले स्थान स्वास्थ विभाग व पुलिस विभाग में सुधार व बदलाव की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधिक्षक के नाम ज्ञापन सोप कर भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के अभाव में भटक रहे डिलवरी पेसेंट व अन्य समस्याओं से ग्रसीत मरीजो को उचित इलाज हेतु व्यवस्था व नए बी एम ओ प्रभारी व जिले के आयुष्मान कार्ड से इलाज हेतु अधिकृत अस्पतालों में उचित राशि के साथ सही इलाज करने के साथ साथ भाटापारा शहर में अवैध गतिविधयों व गैर कानूनी कार्य जुवा सट्टा दारू गांजा चोरी के बढ़ते अपराध पर रोक लगाने व कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से स्थापित करने के उद्देश्य से मजबूत थाना प्रभारी के पद स्थापना को लेकर ज्ञापन सौपा गया साथ ही जल्द निराकरण न होने पर आन्दोल की चेतावनी लिखत आवेदन में दी गई है वही राजा तिवारी ने बताया कि भाटापारा में अलग अलग व्यक्ति से अनेको समस्याओं की जानकारी लगातार मिल रही है जहा अतिसवेदन शील वार्डो में आये दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है जिस से आम जन परेसान है साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग व कार्यवाही न होने पर ऐसे लोगो का मनोबल बढ़ता है और उसी प्रकार भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में गांव दुर दराज से आये गरीब मध्यवर्गीय परिवार जो डिलवरी के लिए आते है उनका घण्टो इतंजार करवाया जाता है सही समय मे इलाज न मिलने से बच्चे और माँ दोनो की जान खतरे में बन आती है ओर आनन फानन में उन्हें अन्य निजी असपयाल जाना पड़ता है जहाँ आयुष्मान कार्ड के नाम पे लूट मची रहती है जहा विभिन्न समस्याओं के साथ ही डिलवरी के हित ग्राहियों से मन चाहा राशि वसूली जाती है कुछ घटनाएं तो ऐसी भी हुई है जहाँ डिलवरी में लेट होने से बच्चे की जान भी चली गई जिसके सम्बन्ध में भाटापारा बी एम ओ प्रभारी बदलने व कमियों को दूर कर उचिय इलाज मुहैया कराने की मांग की गई है यदि जल्द समस्या का समाधान नही होता तो आंदोलन करने की बात कही।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements