थाना पलारी पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया गया भांडाफोड़,शराब की तस्करी करने वाले ग्राम ससहा एवं टीला से 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,आरोपियों से 1,37,550 कीमत मूल्य का 1250 पाव देशी मसाला शराब किया गया जप्त,शराब परिवहन में इस्तेमाल होंडा सिटी कार एवं 02 मोटरसाइकिल जप्त
पलारी:- रात्रि में कुछ लोग कार एवं अन्य दोपहिया वाहनों के माध्यम से वाहन से भारी मात्रा मे शराब ग्राम सुन्द्रावन की ओर से ससहा की तरफ से लाने वाले है कि मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शशांक सिंह, सउनि राजेश सेन, संजीव सिंह प्र0आर0 नवीन कुर्रे एवं अरशद खान के साथ थाना पलारी पुलिस टीम द्वारा ग्राम ससहा-सुंदरी रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी किया गया। उसी दौरान ग्राम सुंद्रावन की ओर से आगे पीछे होकर आ रही संदिग्ध दो मोटरसाइकिल एवं एक कार को रोका गया। इसमें सामने वाले बिना नंबर मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति होरीलाल एवं गोपेन्द्र यादव बैठे मिले, जिसमें दोनों ने बीच में दो नग बडा थैला रखा हुआ था। दूसरी बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल में भी 02 लोग जगदीश यादव एवं चूडामणी साहू सवार थे, उन्होंने भी बीच में दो नग बड़ा थैला रखा हुआ था तथा इसके पीछे एक सफेद रंग की पुरानी होंडा सिटी कार को रोका गया जिसमें चालक के रूप में एक व्यक्ति नारायण साहू बैठा हुआ था।
आरोपियों के मोटरसाइकिल एवं कार में रखे सामान एवं थैले का पुलिस टीम द्वारा सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी 04 नग बडे थैला में देशी मसाला शराब की 600 पाव एवं होण्डा सीटी कार के डिक्की में 13 नग भूरे रंग के कार्टून के अंदर देशी मसाला शराब 650 पाव रखे मिला। इस प्रकार दोनों मोटरसाइकिल एवं कार में आरोपी शराब तस्करों से कुल 1250 पाव देसी मसाला शराब विधिवत जप्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य 1,37,550 है। साथ ही आरोपी तस्करों से अवैध रूप से शराब परिवहन में इस्तेमाल 02 मोटरसाइकिल एवं एक होंडा सिटी कार भी जप्त किया गया है। आबकारी एक्ट अपराध पंजीबध्द कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेला।
आरोपियों के नाम
01. होरीलाल यादव पिता कुलेश्वर यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम ससहा थाना पलारी
02. गोपेन्द्र यादव पिता नकुल यादव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम ससहा थाना पलारी
03.जगदीश यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ससहा पलारी
04. चुडामनी साहू पिता चोवाराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम ससहा थाना पलारी
05. नारायण साहू पिता मनोज साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम टीला थाना पलारी
जप्त समान
● कुल 1250 पाव देशी मशाला शराब कुल मात्रा 225 बल्क लीटर कीमती 1,37,550
● होण्डा सीटी कार कीमती लगभग 2,00,000
● एक बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल कीमती लगभग 40,000
● एक बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल कीमती लगभग 30,000
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी