November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा की महिला के इलाज मे लापरवाही का मामला,सरयू साहित्य द्वारा विधायक को ज्ञापन

Advertisements


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जांच कर कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- विगत दिनों भाटापारा निवासी 45वर्षीय महिला अनिता शर्मा को थायरायड के गंभीर परिस्थिति मे उपचार हेतु रायपुर के डा भीमराव अंबेडकर अस्पताल मे भर्ती किया गया था,मरीज की स्थिति देखते हुए उसे वेंटिलेटर मे रखकर उपचार की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, और इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गयी, परिजनों का आरोप है कि अव्यवस्था एवं लापरवाही के चलते महिला की मृत्यु हुई है,वेंटिलेटर की खराब स्थिति एवं ऐसा इंजेक्शन लिखना जो कहीं मिली ही नहीं जैसे तथ्यों का हवाला देते हुए परिजनों द्वारा परिस्थिति पर पीड़ा एवं आक्रोश जाहिर किया जा रहा है।


जनचर्चा का विषय बना घटनाक्रम


थायरायड समस्या को लेकर भर्ती हुई भाटापारा की महिला एवं उपचार मे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल पर लगते लापरवाही के आरोप एवं अव्यवस्था के उजागर होने से भाटापारा जनमानस के बीच इस मसले को लेकर चर्चा का बाजार चंहुओर गर्म नजर आ रहा है, तथा लोगों के बीच यही चर्चा है कि आखिर क्यों ऐसा इंजेक्शन लिखा गया जो मिलता ही नही, और अगर परिजनों द्वारा इसकी जानकारी दी गयी तो उसका वैकल्पिक इंजेक्शन क्यो चिकित्सक द्वारा नहीं बताया गया,साथ ही साथ वेंटिलेटर जैसी अव्यवस्था को लेकर जनमानस के बीच पीड़ा एवं आक्रोश के स्वर अभिव्यक्त हो रहें है।


सरयू साहित्य परिषद द्वारा संज्ञान


रचनात्मक कार्यो के माध्यम से निरंतर सक्रियता का परिचय देने वाली तथा सेवा सम्मान एवं सौहार्द के सूक्ति वाक्य से संचालित होने वाली सरयूपारी ब्राम्हण समाज के आयोजन प्रक्रोष्ठ सरयू साहित्य परिषद द्वारा उपरोक्त परिस्थिति पर संज्ञान लेते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की गयी है,


विधायक को दिया गया ज्ञापन


सरयू साहित्य परिषद द्वारा परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही इलाज मे लापरवाही जैसे बिन्दु को संज्ञान मे लेते हुए परिस्थिति की सूक्ष्म जांच की मांग तथा दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई के साथ ही परिजनों को मुआवजा प्रदान करनें की बात भी परिषद द्वारा कही गयी है,उपरोक्त आशय का ज्ञापन परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा एवं प्रवक्ता मुकेश शर्मा द्वारा विधायक को सौंपा गया,जिस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए विधायक इन्द्र साव द्वारा उक्त मसले पर संवेदना जाहिर करते हुए उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवा की लचर स्थिति पर चिंता भी जाहिर की गयी,साथ ही साथ उपरोक्त मसले को लेकर संघर्ष करने तथा भविष्य मे स्वास्थ्य सेवा की स्थिति को विधानसभा मे उठाने तथा संबधित मंत्री से चर्चा का आश्वासन भी उनके द्वारा दिया गया।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements