Advertisements
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- ग्राम पंचायत कड़ार में पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं गौठान के पास स्थित खेत के आमने -सामने हो रहे पर्यावरण पर अतिक्रमण को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए “वृक्षारोपण”का कार्य किया गया। पौधो को “साईं शक्ति बायोटेक्नोलाजी नर्सरी (मुहभट्ठा) से लाकर लगभग 200 पौधे लगाए गए जिसमें प्रमुख रूप से टेकराम साहू,गोमती बाई ,उत्तरा बाई, उमेश,ईश्वर, गीतांजलि एवं गांव के लोगों का सहयोग मिला जिसमें सरपंच रूपेंद्र बंजारे, उपसरपंच छन्नु लाल धीवर एवं चुंगू वर्मा, नूतन ध्रुव, सुन्दरलाल साहू, दुर्गेश वर्मा,गोपाल वर्मा,आयुष दुबे,गजेंद्र साहू, समीर वर्मा, कुमेश साहू,मंगल यदु,लक्की ध्रुव,अतुल मानिकपुरी, सुशील वर्मा, शिवम पंडित आदि लोग उपस्थित रहें।
About Author
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव