भाटापारा मे निरंतर 14 वर्ष से सार्वजनिक तौर पर महायज्ञ का आयोजन भाटापारा के यज्ञ स्थल मे होता हुआ आ रहा जिसका 15 वर्ष इस वर्ष पुर्ण जिसके अंतिम दिवस पर सर्वदाता रक्तसमुह के द्वारा पुर्णाहूति दिवस पर रक्तदान का आयोजन किया गया । जिसमे जागरूकता के तौर पर रक्तदाता को हेलमेट प्रदान कर रक्तदान और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया गया ।
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा तरेंगा रोड यज्ञ स्थल मे प्रतिवर्ष अलग अलग महायज्ञ का आयोजन किया जाता है जो पिछले 15 वर्षो से आयोजित हो रहा है जिसके तहत इस वर्ष श्रीरामचरित मानस महायज्ञ एवं संतसमागम का कार्यक्रम संपन्न जो 9 फरवरी से आरंभ हुआ था, 11 दिनो के कार्यक्रम मे कथावाचक पंडित हरगोपाल द्वारा श्रीमदभागवत 7 दिनो तक आयोजित हुए एवं जनेउ संस्कार,संतो का प्रवचन,संत धुनि, पुर्णाहुति एवं भंडारा का कार्यक्रम हुआ इस आयोजन मे पुरा भाटापारा के हर वर्ग का सहयोग प्राप्त होता है वही अंतिम दिवस पुर्णाहूति के दिन सर्वधर्म रक्तदाता समुह के द्वारा यज्ञ स्थल मे रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 70 लोगो ने रक्तदान किया वही सर्वरक्तदाता समुह के द्वारा सड़क सुरक्षा और रक्तदान के लिए जागरूकता फैलाते हुए रक्तदान करने वाले सदस्यो को हेलमेट का वितरण किया गया। अंतिम दिवस पर यज्ञ स्थल दर्शन के लिए हजारो की तादात मे भक्तो ने धर्मयज्ञ मे डुबकी लगाई ।
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव