November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

महायज्ञ की पुर्णाहूति पर सर्वधर्म रक्तदान समूह के द्वारा रक्तदान का आयोजन।

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा मे निरंतर 14 वर्ष से सार्वजनिक तौर पर महायज्ञ का आयोजन भाटापारा के यज्ञ स्थल मे होता हुआ आ रहा जिसका 15 वर्ष इस वर्ष पुर्ण जिसके अंतिम दिवस पर सर्वदाता रक्तसमुह के द्वारा पुर्णाहूति दिवस पर रक्तदान का आयोजन किया गया । जिसमे जागरूकता के तौर पर रक्तदाता को हेलमेट प्रदान कर रक्तदान और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया गया ।

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा तरेंगा रोड यज्ञ स्थल मे प्रतिवर्ष अलग अलग महायज्ञ का आयोजन किया जाता है जो पिछले 15 वर्षो से आयोजित हो रहा है जिसके तहत इस वर्ष श्रीरामचरित मानस महायज्ञ एवं संतसमागम का कार्यक्रम संपन्न जो 9 फरवरी से आरंभ हुआ था, 11 दिनो के कार्यक्रम मे कथावाचक पंडित हरगोपाल द्वारा श्रीमदभागवत 7 दिनो तक आयोजित हुए एवं जनेउ संस्कार,संतो का प्रवचन,संत धुनि, पुर्णाहुति एवं भंडारा का कार्यक्रम हुआ इस आयोजन मे पुरा भाटापारा के हर वर्ग का सहयोग प्राप्त होता है वही अंतिम दिवस पुर्णाहूति के दिन सर्वधर्म रक्तदाता समुह के द्वारा यज्ञ स्थल मे रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 70 लोगो ने रक्तदान किया वही सर्वरक्तदाता समुह के द्वारा सड़क सुरक्षा और रक्तदान के लिए जागरूकता फैलाते हुए रक्तदान करने वाले सदस्यो को हेलमेट का वितरण किया गया। अंतिम दिवस पर यज्ञ स्थल दर्शन के लिए हजारो की तादात मे भक्तो ने धर्मयज्ञ मे डुबकी लगाई ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements