29 फरवरी होगा अस्थि कलश यात्रा शांति रैली एवं मंचीय कार्यक्रम
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी की अस्थियां 29 फरवरी 2024 को भाटापारा में अस्थि कलश यात्रा के रूप में दर्शन हेतु लाई जा रही है। बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जी की अस्थि कलश यात्रा 16 फरवरी से 3 मार्च तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से होते हुए राज्य भ्रमण के लिए निकाला गया है इसी कड़ी में भाटापारा नगर में भी आगमन होगा। अम्बेडकर अनुयायीयों के लिए एतिहासिक दिन का लाभ उठाने का अवसर है, इसके लिए भाटापारा शहर और अंचल के अम्बेडकर अनुयायी पूर्ण रूप से समर्पित हो कर अस्थि यात्रा की तैयारी में जुटे हैं।
बौद्ध धम्म में बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जी की अस्थि को विशेष महत्व दिया जाता है।
भारतरत्न बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी की अस्थियां , मुंबई के चैत्य भूमि, नागपुर की दीक्षा भूमि एवं पूणे के धम्मचक्र प्रवर्तन महावीर दापोडी में रखी गई है। जिसे सभी को जागृत करने के लिए त्रिरत्न बौद्ध महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रयासों से अस्थि का आगमन छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। जो की समय समय पर पुरे भारत में समाज को जागरूक करने के लिए अस्थि यात्रा निकाली जाती है।
हमारे आदर्श, प्रेरणा स्त्रोत, भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जी की अस्थि का आगमन भाटापारा शहर में भी कराया जा रहा है। जो कि पूरे भाटापारा के लिए एक अत्यंत गौरवशाली क्षण होने वाला है। अंचल के सभी भीम अनुयायियों से आग्रह है कि वे बाबासाहेब जी के अस्थि का दर्शन करें, उनके बताये मार्ग को अपने आचरण में लाने का संकल्प ले।
इस अवसर पर भाटापारा शहर में अस्थि यात्रा का जगह- जगह स्वागत के साथ मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारिया जोरो से चल रही है।
रैली / यात्रा विवरणः प्रारंभ स्थान नाका नम्बर 1 भामा शाह चौक- दोप. 03 बजे | यात्रा मार्ग – भामा शाह चौक से महारानी चौक से कोंग्रेस भवन होते हुए जय स्तम्भ चौक से सदर बाजार , बस स्टेण्ड होते हुए बाबासाहब प्रतिमा स्थल गुरुनानक वार्ड के पास भाटापारा में बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जी की प्रतिमा के पास अस्थि कलश दर्शन के रखी जाएगी एवं संध्या 5 से धम्म उपदेशना का वैचारिक मंचीय कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त