भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सबसे बडा श्रेय जाता है नारी शक्ति को आज सम्मान के अगर सही हकदार माना जाए तो नारी शक्ति है वर्तमान समय में पुरूष और नारी में अब कोई असमानता नही रह गयी है। आज हर जगह और हर कार्य में नारी भी पुरूष के संमान काम कर रही है इन्ही सब न महत्वपूर्ण विचारों को लेकर एक अनोखा कदम 9 मार्च अंतर्राष्टीय महिला दिवस वर्ष 2024 किरण इवेंट फ्यूजन अरूण बंटी छाबड़ा द्बारा नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिये नारी शक्ति शिखर सम्मान, कार्यक्रम का आयोजन मांडन इंग्लिश स्कूल भाटापारा में, किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से शसक्त नारी एवं प्रतिभाशाली छात्राओं , महिलाओंको उनके खेल, शिक्षा, कला समाज सेवा, चिकित्सा, अधिवक्ता, डांस एवं गायन ,पूलिस, पत्रकारिता के क्षेत्र मे विशिष्ट 197 विभूतियों का विशाल गौरव सम्मान कार्यक्रम किया गया जिन्होंने मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने एवं नयी ऊंचाईयों को छूने का कार्य किया है भाटापारा की समाज सेवी महिलाओ सम्मान कार्यक्रम के विशेष अतिथि शहर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे मैम एवं बलौदा बाजार प्रभारी सी तिर्की मैम , प्रजापति ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी अधिवक्ता सिद्धकी मैम के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी सामाजिक महिलाओं उपस्थित रहीं इस कार्यक्रम का आयोजन वीणा साहू, सीमा मल, अनिता छाबड़ा , नीतू भृगु द्बारा विशेष सहयोग दिया नगर वासियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंशा की गई ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त