मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में भाटापारा की मिसेस राजेस्वरी ध्रुव ने सेकेंड रनरअप का खिताब जीता,मिसेज भारत बनने गोवा होंगी रवाना
भाटापारा/khabar-bhatapata :- मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में भाटापारा निवासी राजेश्वरी ध्रुव ने सेकंड रनर अप का स्थान प्राप्त किया और आगे के लिए उनका चयन गोवा में आयोजित होने वाले मिसेज भारत प्रतियोगिता के लिए हुआ है । रायपुर फैशन एफिनिटी में 30 मार्च को फाइनलिस्ट रही मिसेस राजेश्वरी ध्रुव ने मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में सेकंड रनरअप और मिसेस एटीट्यूट का खिताब प्राप्त किया। इस उपलब्धि से जिससे उनके परिवार एवं भाटापारा के गणमान्य नागरिको में खुशी की लहर है एवं बधाई शुभकामनाएं प्रदान कर रहे हैं और उनके भविष्य के लिए आगे जाने की शुभकामनाएं एवं प्रेरणा दे रहे हैं ताकि छत्तीसगढ़ और भाटापारा शहर का नाम रोशन कर सकें। 8 अप्रैल को गोवा में होने वाले मैसेज भारत फैशन एफिनिटी स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। भाटापारा से पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता जितने वाली महिला राजेश्वरी ध्रुव है जो भाटापारा निवासी आर्मी जवान नरेश ध्रुव की धर्म पत्नी है।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी