November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

बेटियों के विवाह में मंत्री ने दिए जोगी द्वीप गुर्रा को विकास का वचन

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा विकासखंड अंतर्गत जमुनिया नाला के किनारे स्थित आदिवासी समाज के हृदय स्थल जोगी द्वीप में मुख्यमंत्री कन्या योजना अंतर्गत समाज के 52 बेटियों का विवाह गोंडियन रीति रिवाज अनुसार विवाह किया गया। उक्त विवाह में बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के अलावा अन्य जिले के हितग्राही आ करके अपने रीति रिवाज अनुसार विवाह किया जाता है। इस विवाह में आदिवासी समाज के अनुसार 2 दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तथा आयोजन में समाज के प्रत्येक रीति रिवाज व नेग दस्तूर को ध्यान रखकर समय अनुसार विवाह किया जाता है इस आयोजन में महिलाएं रात भर अपने इष्ट देव आधारित अपने बेटे बेटियों के लिए इष्ट देव से स्तुति करते हैं ताकि वंश को बढ़ाने वाले इष्ट देव दूल्हा देव, दुलही दाई सृजित करते हैं तथा लगातार 2 दिन तक उन्हें देव के रूप में पूजते हैं। उक्त विवाह को आदिवासी समाज के पंडा पुजारी के द्वारा संपन्न कराया जाता है गोंडियन संस्कृति के साथ-साथ आज की संस्कृति को समाहित कर कार्यक्रम को उत्साह पूर्ण किया जाता है ताकि विवाह योग्य वर व वधुओं को अपने आप में गवांवित महसूस हो सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा मंत्री जी ने सभी मंडप में पहुंचकर दूल्हा देव और दुलही दाई का आशीर्वाद लिया 52 जोड़ा दूल्हा देव दुलही दाई को साक्षी मानकर जोगी द्वीप के पक्का मार्ग एवं सौंदर्य करण तथा सामुदायिक भवन बनाने का वचन दिया गया। तथा कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन बंसीलाल नेताम, आर एन ध्रुव, गणेश सिंह ध्रुव,श्री राम मरकाम,के आर कुंजाम, मुरीत ध्रुव, टीका राम नेताम, शिव नारायण चेचम,न रेश नेताम, संत राम नेताम, रामसिंह ध्रुव, हनुमंत ध्रुव की उपस्थिति में माननीय मंत्री जी ने कहा जोगी द्वीप में आयोजित आदिवासी समाज का विवाह छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के लिए नई पहचान बनाई है आज जिसके चलते आदिवासी समाज में अलग-अलग क्षेत्र में सामाजिक विवाह किया जाता है ताकि समाज आर्थिक रूप से मजबूत व अपने संस्कृति को सुरक्षित किया जा रहा है जो अपने आप में गौरवशाली है। कार्यक्रम का संचालन परस ध्रुव आशा राम तथा आदिवासी समाज के अध्यक्ष दौलत कुंजाम व सहयोगियों की नेतृत्व में समाज एक नई दिशा की ओर अग्रेषित है उक्त विवाह में राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण सभी कन्याओं को सामग्री भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिए समाज व शासन स्तर पर यथासंभव हर सुविधा उपलब्ध कराई गई। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित महिला पुरुष आदिवासी वेशभूषा में दिखाई दिए जिसे देखकर कार्यक्रम में आदिवासीयत नजर आई। प्रत्येक साल के कार्यक्रम में जिला व विकासखंड स्तर के अधिकारी कर्मचारीयों का विशेष योगदान रहा।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements