भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छुट्टी में भी स्कूल आना, सीखना और सिखाना। छुट्टी के दिनों में भी मजेदार और रोचक ढंग से सीखने सिखाने का नाम है समर केंप। कुछ इसी तरह का प्रयास शासकीय प्राथमिक विद्यालय लमती में किमा गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चे अपनी मनपसंद के कार्यों को करते हुए सीखना पसंद करते हैं। सीखना केवल विद्यालय में होगा तो वह नीरस और उबाऊ होगा इसीलिए बच्चों को स्वतंत्र रूप से कहीं भी कुछ भी सीखने छोड़ दिया जाये वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। किसी पेड़ के नीचे, कोई चौपाल या फिर किसी शिविर में सीखने का मजा ही अलग होता है। सुबह-सुबह हल्की गर्मी में दो-तीन घंटे अपने मन की करके सीखना एक नया अनुभव होता है। बालगीतों के माध्यम से सीखने की शुरूआत होती, कुछ स्वदेशी खेल, भाषा और गणित पर मजेदार कार्य और आखिर में कागज, रंग, ब्रश के साथ नये-नये प्रयोग करते हुए कब समय समाप्त हो जाता, पता ही नहीं चलता। क्राप्ट पेपर्स कटिंग, ओरेगैमी, मिट्टी से खिलौने, मुखौटा बनाना, पपेट निर्माण, रंगीन कागज के झालर, जालीदार नक्काशी कटिंग, योग एवं व्यायाम, नृत्य व अभिनय इस समर केंप में सीखाया गया। मनपसंद कार्य मस्ती के साथ करना ही समर केंप की पहचान है। समर केंप का मुख्य उद्देश्य हल्के-फुल्के आनंदमय वातावरण में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए आधार बनाना। आपसी सहयोग, नेतृत्व कला, सामान्य से रचनात्मक लेखन की ओर जाना इसके प्रमुख उद्देश्य हैं। सबसे बड़ी बात है बचपन का सहज मजा लेते हुए सीखना। एक समर्पित शिक्षक, चित्रकार और उत्कृष्ट साहित्यकार कन्हैया साहू ‘अमित’ द्वारा अपने विद्यालय में ऐसा ही उपक्रम 22 से 30 अप्रैल तक किया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन केंद्र भाटापारा के सौजन्य से समर केंप का आयोजन इस विद्यालय में पहली बार किया गया। इस आयोजन में टीचर लर्निंग सेंटर की प्रमुख इति शर्मा, कोदवा संकुल प्रभारी नासिर सिद्दिकी, मनोज साहू, बाबूलाल प्रधान, संयोगिता ने आवश्यक दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन किए। विद्यालय के बच्चे, शिक्षक और अविभावक शिक्षक कन्हैया साहू के इस नवीन पहल की सराहना किए। इस विद्यालय में प्रथम बार आयोजित समर केंप अत्यंत सार्थक और सफल रहा।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त