November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

पत्थर से सिर में प्राण घातक चोट पहुंचाकर, कर दी गई पत्नी की दर्दनाक हत्या, आरोपी पति हुआ गिरफ्तार

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चरित्र शंका पर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार पत्थर से सिर में प्राण घातक चोट पहुंचाकर, कर दी गई पत्नी की दर्दनाक हत्या
चरित्र पर शंका तथा छोटी बच्ची को सम्भाल नही सकने की बात को लेकर आरोपी पति द्वारा कर दी गई अपनी पत्नी की हत्या
आरोपी को 01 घंटे के भीतर पता तलास कर किया गया गिरफ्तार, जिसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया

जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के निर्देशन में, एसडीओपी निधी नाग के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय झा , सायबर प्रभारी उप निरीक्षक प्रियेश जान के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 328/2024 धारा 302 भादवि के आरोपी को 01 घंटे के भीतर त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

नाम आरोपी – विनय दुबे पिता रमेश दुबे उम्र 32 साल निवासी आजाद चौक स्वीपर कालोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिटी कोतवाली मे दिनांक 15/05/2024 को विनय दुबे एवं सरस्वती कुर्रे, 08 माह की बच्ची को लेकर दोपहर करीबन 03/00 बजे बाजार सामान खरीदने गये थे, जो रात्रि करीबन 08/00 बजे सामान खरीदकर घर वापस आये। इस बीच विनय एवं सरस्वती कुर्रे के बीच बच्ची को सम्भाल नहीं सकते हो कहकर, विनय सरस्वती को डांट फटकार गाली गलौच कर हाथ थप्पड से मारपीट किया। मारपीट करते हुए दोनो मे झुमा झपटी होने से सरस्वती कुर्रे घर के आंगन मे गिर गई। तब विनय घर आंगन मे रखे पत्थर को उठाकर सरस्वती के सिर पर पटककर हत्या कर दिया और कहने लगा सरस्वती कुर्रे मर गई और हाथ पकडकर खिंचकर घर के सामने नाली मे सिढी के पास फेंक दिया और एम्बुलेंश लाने जा रहा हूं कहकर घर से भाग गया।

कि रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 61/2024 कायम एवं अपराध क्र. 328/2024 धारा 302 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। कि पुलिस टीम द्वारा घटना के 01 घंटे पश्चात ही आरोपी विनय दुबे को तत्परतापूर्वक पकड़ लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पत्नी के चरित्र पर शंका होने एवं उसकी छोटी बच्ची को ठीक से संभाल नहीं सकने की बात के कारण, गुस्सा होकर, आवेश में आकर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी विनय दुबे के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से आज दिनांक 16/05/2024 के 11.45 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय झा, सायबर प्रभारी उप निरीक्षक प्रियेश जान, सउनि राजेन्द्र पाटिल,सी.आर.साहू, प्रआर समीर शुक्ला, अंशुमन पाण्डेय ,आर 134,300, 634,296,685 एवं सायबर टीम के आर अजय यादव, टिकाराम साहू व पेट्रोलिंग पार्टी का योगदान रहा

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements