अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं 04 उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल एवं साइबर की टीम द्वारा लगातार की जा रही है आरोपी की पतासाजी
बलौदाबाज़ार/khabar-bhatapara.in:- दिनांक 15-16.05.2024 के दरम्यान पुलिस चौकी गिरौदपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महकोनी में स्थित सतनामी समाज का तीर्थ स्थल अमर गुफा में निर्मित जैतखाम को किसी असमाजिक तत्वों द्वारा काट कर नीचे गिरा दिया गया तथा उसमें लगे लोहे के गेट को भी तोड़ दिया गया। तत्संबंध में थाना गिधौरी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध तत्काल अपराध क्र. 110/2024 धारा 295 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की पताशाजी एवं गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में 04 उप पुलिस अधीक्षक की अलग-अलग सशक्त टीमों द्वारा हर दिशा में जांच कार्यवाही कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल एवं आसपास स्थित गांव के ग्रामीणों से लगातार पूछताछ भी जारी है। सांथ ही खोजबीन एवं आरोपियों की पहचान करने में दक्ष डॉग स्क्वायड द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है।
इसके साथ ही मामले में 10 अलग-अलग थाना प्रभारियों द्वारा प्रकरण के संबंध में संभावित स्थलों में लगातार दबिश देकर संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है। संपूर्ण जांच कार्यवाही में साइबर सेल की एक्सपर्ट एवं तकनीकी टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है। साइबर पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण घटनास्थल एवं इसके आसपास के क्षेत्र में तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी का पता लगाया जा रहा है। अज्ञात आरोपी के संबंध में पता-तलाश लगातार जारी है। इस बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतनामी समाज वरिष्ठजनों एवं प्रमुखों से भी लगातार चर्चा-परिचर्चा किया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा शांति एवं आपसी सद्भाव बनाए रखने हेतु शासन-प्रशासन का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है। सतनामी समाज धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी का पता लगाने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिसमें बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पटापेक्ष किया जाएगा।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण