

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय इकाई छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच एवम श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 4,5,6 दिसंबर 2025 को यज्ञ स्थान नाका नंबर एक तरेंगा रोड में मारवाड़ी युवा मंच भाटापारा ग्रेनसिटी ,भाटापारा शाखा एवं जागृति शाखा द्वारा दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ऐसे दिव्यांग भाई – बहनों को कृत्रिम हाथ – पैर लगवाना है जो किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण अपने हाथ – पैर गंवा चुके है। कृत्रिम अंग (नकली हाथ – पैर) फिट हो जाने से ऐसे दिवांगजनों को जीवन यापन एवम दैनिक कार्यों में सुविधा होगी जिससे उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा एवम साथ ही उनका आत्म विश्वास भी मजबूत होगा।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रशांत गांधी जी भाटापारा के कुशल नेतृत्व में हमारे छत्तीसगढ़ प्रांत में इस शिविर का शुभारंभ 14 नवंबर के सूरजपुर शाखा से हुआ है । सूरजपुर , मनेंद्रगढ़ , बिलासपुर , जांजगीर नैला , भाटापारा , रायपुर , झलप , भगत देवरी, सरायपाली , सारंगढ़, खरसिया , रायगढ़ आदि जगहों में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर होना है।मारवाड़ी युवा मंच ग्रेन सिटी शाखा के अध्यक्ष कैलाश बंसल एवं भाटापारा शाखा अध्यक्ष ऋषभ जोशी ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया की इस कैंप के माध्यम से दिव्यांगजनो को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाया जाएगा , ये प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित - काट पीट एवम दर्दरहित है , शिविर में किसी पेशेंट को ना कोई इंजेक्शन लगाया जाएगा ना ही किसी तरह की काट - पीट की जाएगी , ना ही उनसे किसी प्रकार का शुल्क लिया जाएगा। किसी भी कैंप में आने वाले मरीजों को उस कैंप के प्रथम दिवस अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवम संभव हो तो विकलांग प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य रहेगा ।
श्री बंसल ने मानव सेवा परमो धर्मः को सच्ची सेवा कहते हुए आगे बताया की सीमित मात्रा में जरूरतमंदों को निःशुल्क वैशाखी एवम स्टिक भी प्रदान की जाएगी ।
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे देश में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, निःशुल्क कैंसर जांच शिविर, स्वास्थ्य शिविर , रक्तदान शिविर, अमृतधारा (प्याऊ) , गौमाता की सड़क हादसे से सुरक्षा हेतु गौरक्षा रेडियम बेल्ट , यातायात सुरक्षा अंतर्गत हेलमेट वितरण, गौसेवा – जीवदया , वृक्षारोपण , अंगदान नेत्रदान जागरूकता , पर्यावरण संरक्षण, युवा विकास आदि कार्यक्रमों के माध्यम से जन सेवा – समाज सेवा एवम देश हित में निरंतर अनेकों कार्य किए जाते है जिसका लाभ देश के हर छेत्र – हर आयु – हर धर्म के लोगो को समान रूप से मिलता है। मारवाड़ी युवा मंच मानव सेवा ही ईश्वर सेवा को चरितार्थ करते हुए सेवा कार्यों में अनवरत अपनी भूमिका निभाने वाली एक प्रमुख सामाजिक संस्था है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरधर अग्रवाल, साकेत माहेश्वरी, सिद्धार्थ गोलछा ,गोपाल शर्मा, आशीष टोडर, भावेश अग्रवाल,अभिषेक टाटिया ,कुशल अग्रवाल, तुषार अग्रवाल,भावेश मोहता, राहुल तिवारी, कान्हा अग्रवाल, इत्यादि अथक प्रयास कर रहे हैं।

More Stories
ग्राम गुड़ाघाट में महामाया क्लब के तत्वाधान में आरम्भ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच हुआ मोपकी और केशला के बीच
कांकेर हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद सफल, भाटापारा का बाजार पूरी तरह बंद
श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति का स्थापना दिवस, 108 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न