


भाटापारा :- सिख समाज की महिलाओं ने शासकीय कन्या शाला नगर पालिका भाटापारा में आयोजित की
हिंद की चादर, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर अमरजीत सिंह छाबड़ा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग, रायपुर के द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में एक प्रदेश स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन में भाग लिया।
यह प्रतियोगिता प्रदेश के समस्त जिलों में आयोजित की जा रही है, जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गुरुओं द्वारा हिंदू धर्म की रक्षा हेतु दिए गए बलिदानों की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुँचाना तथा उनमें संस्कार, साहस, बलिदान और इतिहास के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। बलौदाबाजार जिले में कार्यक्रम का नेतृत्व बलौदाबाजार जिले की जिम्मेदारी बलवंत सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सलूजा, राजा गुंबर, निशु सलूजा , रश्मि सलूजा , श्वेता सेटी सहित अन्य प्रमुख समाजसेवियों को सौंपी गई है, गर्ल्स स्कूल होने के कारण इस बार समाज प्रमुख महिलाओं को इस कार्यक्रम की जवाबदारी दी गई थी जिसे उन्होंने बहुत अच्छे से निभाया।
भाटापारा से हुआ इस प्रदेश स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का दूसरे चरण में शासकीय कन्या शाला नगर पालिका भाटापारा हिंदी मीडियम स्कूल में हुआ, इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 120 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हिंदी मीडियम स्कूल होने के बाद भी छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।
विद्यालय के प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों ने भी इस आयोजन में विशेष रुचि दिखाई। विद्यालय प्रबंधन ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु तेग बहादुर जी जैसे महापुरुषों के बलिदान के कारण ही आज हम अपने धर्म और संस्कृति में सुरक्षित अनुभव करते हैं।
आभार एवं धन्यवाद
कार्यक्रम के अंत में आयोजक समिति द्वारा सभी , शासकीय कन्या शाला नगर पालिका भाटापारा,राजेंद्र कुमार जोशी प्राचार्य ,श्रीमती किरण साहू ,श्रीमती रेखा वर्मा, श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती आभा व्यास ,शिवानी पुरोहित, द्रौपदी पारस, खुशी गुप्ता, रोशनी बांधे,सुमित वर्मा एवम समस्त शाला परिवार वा शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी गणमान्य नागरिकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायक एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

More Stories
ग्राम गुड़ाघाट में महामाया क्लब के तत्वाधान में आरम्भ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच हुआ मोपकी और केशला के बीच
कांकेर हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद सफल, भाटापारा का बाजार पूरी तरह बंद
श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति का स्थापना दिवस, 108 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न