November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

नशे में धुत्त मत्स्य विभाग के निरीक्षक ने किया सड़क हादसा, स्वयं को बताता है उपमुख्यमंत्री का करीबी

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-  दिनांक 29.05.2024 को रात्रि 08:30 बजे सूचना मिला की ,एक वाहन चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए भाटापारा शहर के बस स्टैंड में रोड किनारे खड़े हेक्टर कार क्र. CG29 A8359 एवं मारुति ईको क्र. CG22 AB5762 को ठोकर मार दिया गया है, जिससे एक आदमी को गंभीर रूप से चोट आया है, कि सूचना पर निरीक्षक रितेश मिश्रा प्रभारी यातायात भाटापारा एवं थाना भाटापारा शहर पेट्रोलिंग टीम द्वारा घंटो बाद अस्पताल पहुंचाया गया एवं आरोपी को उसके वेन्यू कार क्र. CG09 JL6888 सहित पकड़कर थाना भाटापारा शहर लाया गया। प्रकरण में प्रार्थी चंदू वर्मा की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 270/2024 धारा 279,337 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शहर थाना कर रहा था प्रकरण में लीपा पोती

हाय प्रोफाइल इस सड़क हादसे में संबंधित आरोपी जो की सरकारी कर्मचारी है अपनी पहुंच का हवाला दिखाते हुए लगातार थाने में फोन कॉल करवा रहा था।।उक्त आरोपी से पूरा शहर थाना प्रभावित दिखाई दे रहा था,आश्चर्य की बात यह है कि सैकड़ो लोगों के समक्ष इतने बड़े भीषण सड़क हादसे के बाद भी घंटो तक FIR दर्ज नहीं की जा रही थी,जो संदेह को उत्पन्न करता है।।

आरोपी स्वयं को बता रहा था उपमुख्यमंत्री का करीबी

स्थानीय बस स्टैंड में सड़क हादसे के बाद लोगों ने उक्त आरोपी का वीडियो बनाया।।घटना के बाद प्रार्थी चंदू वर्मा ने बताया कि आरोपी संजय चंद्रवंशी अपने आप को उपमुख्यमंत्री का करीबी बता रहा था।।यातायात थाना प्रभारी को बस्तर ट्रांसफर की धमकी दे रहा था,घटना के बाद खुलेआम कह रहा था कि कोई मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता।।

आरोपी है मत्स्य विभाग सिमगा मे पदस्थ

आरोपी कार चालक से पूछताछ किया गया, जिसमें उसने अपना नाम संजय चंद्रवंशी वर्तमान निवासी जीएडी कॉलोनी सिमगा बताया। तत्पश्चात आरोपी का शराब सेवन कर कार चलाने के अंदेशा से मेडिकल मुलाहिजा कराया गया, जिसमें आरोपी कार चालक द्वारा शराब सेवन कर लापरवाही एवं खतरनाक ढंग से कार चलते हुए सड़क किनारे खड़ी आशीष जायसवाल एवं रंजीत नामदेव की कार एवं अन्य वाहनों को ठोकर मारकर एक आदमी को गंभीर चोंट पहुंचाना पाया* गया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध पृथक से धारा 185 MV Act भी जोडकर कार्रवाई करते हुए कार जप्त किया गया है। पूछताछ पर यह भी पता चला कि आरोपी शासकीय कर्मचारी है तथा मत्स्य विभाग सिमगा में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements