भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा के कृष्णा नगर के कलाकक्ष आर्ट इंस्टिट्यूट मे तीन दिवसीय 3डी आर्ट कैंप का आयोजन हुआ जिसमे 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।। इस कैंप मे बच्चों को 3डी आर्ट के बारे मे जानकारी दी गई।। बच्चों ने कलर मे व श्याम श्वेत मे अपनी कला कृतियों को उकेरा। इस कैंप मे 10 साल उम्र के ऊपर प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सबसे छोटा प्रतिभागी राघव था जो कक्षा 5वी मे अध्ययनरत है। भोपाल साथ की कुछ स्कूली शिक्षकों ने भी उत्साह से भाग लिया।। कलाचार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी से आये शुभम वर्मा व हर्ष यादव द्वारा ये कैंप करवाया गया।।
कैंप के समापन में पत्रकारों व सम्मानीय अतिथियों का सम्म्मान् किया गया।। जिसमे प्रमुख रूप से पत्रकार कोमल शर्मा, मुकेश शर्मा, संतोष साहू व राज कुमार यदु, प्रतिष्ठित व्यापारी प्रवीण जैन व सपना जैन जी संचालक महावीर बुक डिपो व सुधांशु गुप्ता सोनू जनरल स्टोर के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ एवम अतिथियों का सम्म्मान किया गया।। इन्होने इंस्टिट्यूट और बच्चों के लिए सतत सहयोग प्रदान किया है। पत्रकार मुकेश शर्मा व कोमल शर्मा द्वारा बच्चों को और कलाकक्ष को प्रोत्साहित किया गया।।
कलाकक्ष की संचालिका मेघा वर्मा ने सबका दिल से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया के जून से उनका नया सत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रारंभ होने जा रहा है।। उन्होंने शुभम सर और हर्ष सर का भी दिल से अभिवादन किया जिन्होने भोपाल से आके अपना कीमती समय कलाकक्ष के बच्चों के लिए निकाला।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण