- खाना माँगने पर नही देने की मामूली बात को लेकर देवर ने अपने सगी भाभी की लकड़ी से मार मार कर कर दी हत्या
- आरोपी खुशराम टाण्डेल को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
सरसींवा/khabar-bhatapara.in :- रात्रि करीबन 09-30 बजे केवराबाई जोर जोर से चिल्लाई कि देवर खुशराम टाण्डेल मार रहा है बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर केवराबाई के ससुर खिखराम टांडेल नीचे आकर देखी तो घर के परछी में केवराबाई खून से लथपथ पडी थी और छटपटा रही थी उसके सिर, चेहरा, मुंह, खून से लथपथ था । केवराबाई ने बडी मुश्किल से बताया कि मोबाईल से बातकर रही थी देवर ने खाना मांगा नही देने से देवर गुस्सा होकर दरवाजा के बेडी की लकडी से सिर,चेहरा, मुंह में मारपीट कर घर से बाहर भाग गया । केवराबाई को घायल अवस्था में उसके ससुर खीखराम टाण्डले एवम गांव वालो की सहायता से प्राईवेट गाडी कर अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर साहब द्वारा केवराबाई की मृत्यु होना बताया ।
रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 20/2022 धारा 174 जा फौ कायम कर आरोपी खुशराम टाण्डेल के विरूध्द अपराध क्रमांक 102/2022 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया। प्रकरण गंभीर किस्म का होने से प्रकरण के आरोपी खुशराम टाण्डेल को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त दरवाजा का बेडी की लडकी को समक्ष गवाहों के जप्त आरोपी खुशराम टाण्डेल को गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल बलौदाबाजार भेजा गया है।
*आरोपी का नाम- 01. खुशीराम टाण्डले पिता खीखराम टाण्डेल उम्र 33 साल साकिन मनपसार थाना सरसीवा*
सम्पूर्ण कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि गणेशराम कुर्रे सउनि शोभाराम जाटवर प्रधान आरक्षक विष्णु टण्डन का विशेष योगदान रहा है
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी