December 28, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

विधायक साव ने किसानों से की अपील, वजन तौलाई का पैसा किसान ना दे:- इंद्र साव

भाटापारा::- समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों से अवैधानिक रूप से वसूली जा रही 7.50 रुपए प्रति क्विंटल को तत्काल बंद कर किसानों के साथ न्याय करने की मांग की है वही विधायक इंद्र साव ने किसानों से अपील करते हुए किसी भी प्रकार का पैसा ना देने और भुगतान के दौरान अतिरिक्त पैसा काटे जाने पर उसका पुरजोर विरोध करने की अपील की है। विधायक इंद्र साव ने किसानों के नाम जारी अपील में कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। पूरे प्रदेश से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि सभी धान खरीदी केन्द्रों पर धान बेचने वाले किसानों से सोसाइटी के बोरे में धान भरने खरीदी केन्द्र पर कार्यरत हमालों द्वारा 3/- प्रति कट्टा (40 किलो) अर्थात रु. 7.50 प्रति क्विंटल की वसूली करने और ना देने वाले किसानों का धान खरीदी ना करने की धमकी हास्यप्रद है जो किसानों के साथ धोखा है। विधायक साव ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों पर बोरों भराई, तोलाई, सिलाई, छपाई, लोडिंग तथा स्टैकिंग इन सभी कार्यों के लिए मंडी लेबर चार्ज भारत सरकार के द्वारा प्रति क्विंटल रुपये 22.05 रुपए राज्य सरकार की एजेंसी को दिया जाता है। इसका स्पष्ट उल्लेख खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार के परिपत्र दिनांक 09.10.2025 में दिया हुआ है,इस कारण किसानों का धान खरीदने वाली सोसायटियों की जवाबदारी है कि हमालो का सभी भुगतान वह करे। विधायक इंद्र साव ने धान खरीदी केंद्रों पर किसानों से वसूली जा रही 7.50 प्रति क्विंटल की वसूली को तत्काल बंद कर जितने किसानों से वसूला गया है उन्हें वापस करे,वही साव ने किसानों से भी यह अतिरिक्त राशि ना देने और मांगे जाने पर अपना विरोध प्रदर्शन करे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!