शारीरिक,मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव रहित जीवन का माध्यम है योग- श्याम बिहारी जायसवाल
10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया सामूहिक योगाभ्यास,5 सौ से अधिक लोग हुए शामिल
महिला सशक्तिकरण के लिए योग थीम पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
विकासखण्ड मुख्यालयों सहित गावों में भी मनाया गया योग दिवस
बलौदाबाजार :- khabar-bhatapara.in :- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिमसें लगभग 5 सौ से अधिक स्कूली बच्चे सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग से तनाव दूर होता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक संतुलन और शान्ति का उत्कृष्ट माध्यम है। योग हमारी आत्मा,सोंच और विचार को भी शुद्ध करता है। शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव रहित जीवन का
माध्यम योग को बताया। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की। व्यक्ति को स्वयं योग करने के साथ ही अपने परिचितों को भी योग के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा सहित अन्य भारत के योगदान के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही आने वालो दिनों में योग को बढ़ावा देंगे इसके लिए हेल्थ वैलनेस सेंटर में योग प्रोटोकाल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने एक एक योगासन के नाम,महत्व एवं उसके फायदे को गिनाया। सभी ने योगाभ्यास करने के बाद सभी ने प्रतिदिन योग करनें एवं दिनचर्या में शामिल करनें शपथ लिए। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव एवं जिला अध्यक्ष सनम जागड़े,नगर पालिका परिषद् चितावर, जायसवाल,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन वर्मा,वरिष्ठ नागरिक टेशू लाल धुरंधर,नरेश केसरवानी,कलेक्टर दीपक सोनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,अपर कलेक्टर दिप्ती गौते सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्कूली,बच्चे गणमान्य नागरिक लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विकासखण्ड मुख्यालयों सहित गावों में भी मनाया गया योग दिवस जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों,पर्यटन स्थलो एवं गावों में भी बड़े जोर शोर से योग दिवस मनाया गया। लोग सुबह से निर्धारित प्रोटोकॉल में सामूहिक योगाभ्यास किए। जिला मुख्यालय स्थित कार्यक्रम में योगाभ्यास प्रशिक्षक जितांशु प्रसन्न वर्मा,लोकेशचंद्र कन्नौजे,प्रेमसिंह वर्मा,रामदयाल पटेल,माखन वर्मा,पुरषोत्तम साहू,धनजय वर्मा,वैशाली साहू,सुचीन वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन तिवारी एवं आभार प्रदर्शन उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेडाम के द्वारा किया गया साथ ही मंच का संचालन श्री तिवारी एवं पटेल जी के द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी