December 28, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

डॉ जेके आडिल चैंपियंस ट्रॉफी का निरंतर तृतीय वर्ष रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ पोस्टर विमोचन

स्व. डॉ आडिल को श्रद्धांजलि और मैत्री पूर्वक आयोजन के लिए अतिथियों ने की सराहना

मिलन क्रिकेट क्लब समिति का द्वारा हुआ तीसरे वर्ष का आगाज

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा में आगामी जनवरी में आरंभ होने वाले डॉ.जे.के. आडिल चैंपियंस ट्रॉफी, प्रायोजित चेंबर ऑफ कामर्स भाटापारा का मिलन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 के तीसरे वर्ष का आयोजन किया जा रहा है जिसका आरंभ 10 जनवरी 2026 को स्थानिय नगर के बीच कल्याण क्लब मैदान नयापारा वार्ड में होगा जिसका फाइनल मैच रंगारंग कार्यक्रमो के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को अंतिम मैच के साथ समापन होगा। जिसका आज अमरजीत सिंह सलूजा जो ओप्पो मोबाइल डीलर के शोरूम , सिटी सेंटर माल के सामने क्रिकेट मैच पोस्टर का विमोचन किया गया । जिसमें अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, डॉ विकास आडिल, चैबर ऑफ कामर्स प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीचंद छाबड़िया, नगर ईकाई अध्यक्ष गोमुख गंगवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सोनी, संरक्षक गिरधर गोविंदानी, मिलन क्रिकेट क्लब एवं चेबर उपाध्यक्ष अमरजीत सलुजा उपस्थित रहे, जिनके द्वारा पोस्टर का विमोचन एवं डॉ.जे.के आडिल जी की जीवनी एवं प्रतियोगिता के महत्वपूर्ण पहलुओ को संबोधन के माध्यम से अतिथियो ने सभी के बीच रखा। प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रो से टीमो के द्वारा भाग लेना प्रदेश स्तरिय कार्यक्रम और प्रदेश में भाटापारा के नाम को गौरवपूर्ण बनाने के उद्येश्य को सहराहते हुए उपस्थित अतिथियो ने आयोजन समिति की प्रशंसा एवं उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में अश्वनी शर्मा, डॉ विकास आडिल, बृजकिशोर अग्रवाल, कोमल शर्मा, अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलुजा, उपाध्यक्ष बजरंग ध्रुव, सचिव सचिन मसीह, कोषाध्यक्ष भुपेन्द्र ध्रुव, सहसचिव सन्नी ध्रुव, सहसचिव जग्गु राजपुत एवं विशेष सहयोगीयो में कल्याण क्लब अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, कांग्रेस राष्ट्रीय समन्वयक गणेश ध्रुव, समाज सेवी कैलाश बालानी, लक्ष्मीनारायण सोनी,भाजपा नेता चंद्रप्रकाश साहू,पार्षद चंद्रशेखर चक्रधारी,डॉ अरूण छाबड़ा, रंजीत दवानी पोहामिल एशोसियेशन, नरेश आर्य दाल मिल एशोसियेशन, देवेश गुप्ता, अभिषेक मोदी, दुर्गेश यदु, लक्ष्मी मोबाइल, परिधान मेन्स, सुरेश एमटीव्ही, रवि वर्मा, गुप्ता ट्रेडर्स,शंकर छाबड़ा,सद्दु भाई, प्रशांत वर्मा गौरव एक्वा, बलराम देवांगन बालाजी, कमल सोनी, स्पर्श आटोमोबाइल्स, विक्की साहू , फैजान अहमद, श्रेणिक गोलछा, महावीर मेडिकल, शत्रुहन सोनवानी, पप्पु साहू, अशोक ध्रुव, अमृत साहू, सरिता ध्रुव, सतीस साहू, बाबुजी मोबाइल, रमन चमन हॉटल एवं नगर के सहयोग एवं मार्गदर्शन में आयोजित होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!