

भाटापारा
● ग्राम कोटमी में दिन के समय सूने मकान में चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
● आरोपी द्वारा सोने चांदी का जेवर, एक मोबाइल एवं नगदी रकम सहित कुल ₹50,000 कीमत मूल्य का सामान किया गया था चोरी
● पुलिस द्वारा आरोपी से सोने का जेवर एवं एक मोबाइल सहित ₹31,500 कीमत मूल्य का सामान किया गया बरामद
● चोरी की घटना में शामिल अन्य आरोपी है फरार, जिनकी पुलिस द्वारा की जा रही है सरगर्मी से पता तलाश
भाटापारा :- बलभद्र वर्मा निवासी ग्राम कोटमी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 01.12.2025 सुबह हुआ पेंटिंग का काम करने गया था तथा इस बीच उसकी पत्नी भी किसी कारणवश बाहर चली गई थी। दोपहर 02:30 बजे जब उसकी पत्नी घर वापस आई तो देखी कि घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों द्वारा ₹48,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी का जेवर, मोबाइल एवं ₹2000 नगदी सहित कुल ₹50,000 कीमत मूल्य का सामान चोरी कर लिया गया था। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 258/2025 धारा 331(1),305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया। इस दौरान प्रार्थी के घर के आसपास निवासरत लोगों से भी विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसके आधार पर प्रार्थी के घर के आसपास संदिग्ध रूप से घूमने वाले आरोपी राजकमल उर्फ बुद्धू ध्रुव को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के घर चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी से ₹31,500 कीमत मूल्य का सोने का जेवर एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है तथा आरोपी को आज दिनांक 08.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपी- राजकमल उर्फ बुद्धू ध्रुव उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम गोढी (टी) थाना भाटापारा ग्रामीण

More Stories
ग्राम गुड़ाघाट में महामाया क्लब के तत्वाधान में आरम्भ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच हुआ मोपकी और केशला के बीच
कांकेर हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद सफल, भाटापारा का बाजार पूरी तरह बंद
श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति का स्थापना दिवस, 108 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न