

BHATAPARA
● वाहन फाइनेंस की रकम को जमा ना कर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
● आरोपी द्वारा फाइनेंस रकम को धोखाधड़ी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर किया गया गबन
● वाहन फाइनेंस की किस्त जमा न करते हुए मोबाइल में फर्जी बिल पावती बनाकर आरोपी द्वारा हजारों रूपए का किया गया गबन
भाटापारा :- मोहनलाल साहू निवासी हथनीपारा वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसके द्वारा एक मोटरसाइकिल डाउन पेमेंट पर क्रय किया गया था, जिसमें ₹92,000 का बजाज कंपनी में फाइनेंस कराया गया था, जिसका मासिक किस्त ₹5964 था। आवेदक द्वारा फाइनेंस का बचा हुआ रकम ₹80,000 को दिनांक 06.01.2025 को वाहन का फोर क्लोज कराने आरोपी आकाश ठाकुर के पास जमा किया गया था, जिसे आकाश ठाकुर द्वारा कुटरचित पावती देकर उक्त रकम को बजाज ऑटो क्रेडिट कंपनी में जमा न कर स्वयं गबन कर लिया गया। आरोपी आकाश ठाकुर द्वारा दिनांक 01.10.2025 से 08.07.2025 तक सिग्मा स्टॉपिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में मार्किंग एसोसिएट के पद पर पदस्थ रहते हुए, आवेदक का फाइनेंस रकम को धोखाधड़ी कर दस्तावेज तैयार कर गबन करना पाया गया।
कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 650/2025 धारा 318(4),338,336(3),316(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। भाटापारा शहर पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्रवाई प्रारंभ किया गया तथा विवेचना क्रम में प्रकरण से संबंधित आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किया गया तथा प्रार्थी एवं अन्य गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी आकाश ठाकुर को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा फाइनेंस की किस्त का पैसा, जमा ना कर फर्जी बिल बनाते हुए उक्त रकम को गबन करते हुए स्वयं खर्च कर देना स्वीकार किया गया।
आरोपी- आकाश ठाकुर उम्र 28 साल सुभाष वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर


More Stories
ग्राम गुड़ाघाट में महामाया क्लब के तत्वाधान में आरम्भ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच हुआ मोपकी और केशला के बीच
कांकेर हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद सफल, भाटापारा का बाजार पूरी तरह बंद
श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति का स्थापना दिवस, 108 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न