● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बस एवं ऑटो चालकों का लिया गया बैठक
● यातायात नियमों का पालन करते हुए सुगम एवं सुरक्षित वाहन चालन करने हेतु दी गई समझाइस
● स्कूल छोड़ने के लिए निर्धारित संख्या में ही बच्चों को अपने आटो में बैठाने तथा नियंत्रित गति मे ही ऑटो चालन करने हेतु किया गया निर्देशित
● किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन ना चलाने, राहगीरों एवं सवारी से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने हेतु दिया गया हिदायत
● बस चालकों को निर्धारित स्टॉपेज में ही सवारी चढ़ाने एवं उतारने हेतु वाहन खड़ा करने हेतु किया गया निर्देशित
बलौदाबाजार :- khabar-bhatapara.in :- आगामी दिनों में जिले में स्कूल कॉलेज खुलने वाले हैं, जिसमें बच्चों के स्कूल जाने एवं उन्हें छोड़ने के लिए परिजनों के आने जाने से मार्ग में वाहनों की संख्या बढ़ने से, यातायात का दबाव भी बढ़ेगा। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए तथा यातायात नियमों का समुचित पालन कराने हेतु आज दिनांक 22.06.2024 को सायं यातायात कार्यालय बलौदाबाजार में श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं निरीक्षक प्रवीण मिंज थाना प्रभारी यातायात बलौदाबाजार द्वारा आटो एवं बस चालकों का मीटिंग लिया गया। बैठक में ऑटो चालकों को निर्धारित गति सीमा में ऑटो चलाने, पार्किंग स्थल में ही ऑटो पार्क करने एवं मुख्य रूप से स्कूली बच्चों को स्कूल आदि छोड़ने के दौरान निश्चित संख्या में ही बच्चों को ऑटो में बैठाने हेतु निर्देशित किया गया। अमृत कुजूर ने कहा कि किसी भी स्थिति में ज्यादा संख्या में बच्चों को ऑटो में ना बैठाए। साथ ही ऑटो में बैठाने के दौरान बच्चों को शांत होकर बैठने हेतु भी समझाइस दें। इसके अलावा समस्त ऑटो चालकों को शासन के नियमों का पालन करने के साथ, अपने आटो के सामने तरफ यातायात विभाग द्वारा दिए गए नंबर को एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से लगाने हेतु हिदायत दिया गया है।
बैठक के दौरान उपस्थित बस चालकों को संयमित गति सीमा में बस चालन करते हुए, निर्धारित बस स्टॉपेज में ही सवारी चढ़ाने-उतारने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षक प्रवीण मिंज ने कहा कि अधिकांश बस चालकों द्वारा किसी भी समय सवारी चढ़ाने-उतारने के लिए बस सड़क मार्ग में खड़ा कर दिया जाता है, जिससे अनावश्यक परेशानी एवं जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, इसलिए बस को निर्धारित स्टॉपेज में ही खड़ा करें, समस्त बस चालक इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। बैठक के दौरान समस्त वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं, ऐसा कोई भी कृत्य आपके, आपके परिवार एवं सड़क मार्ग में चलने वाले आमजनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न