● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया विशेष अभियान
● अभियान में अलग-अलग थाना/चौकी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 07 शातिर शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार
● पुलिस टीम द्वारा विभिन्न ग्रामों में अवैध रूप से शराब बिक्री के अनैतिक कार्य में लिप्त आरोपियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी
● थाना पलारी, लवन, हथबंद, भाटापारा ग्रामीण एवं चौकी गिरौदपुरी पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों दबोचा गया शराब कोचियों को
● आरोपियों से ₹22,350 कीमत मूल्य का कुल 145 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 30.80 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त
● कार्यवाही में अवैध रूप से शराब ले जाने में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं बिक्री रकम ₹850 भी किया गया जप्त
बलौदाबाजार :- khabar-bhatapara.in :– जिले के थाना भाटापारा ग्रामीण, पलारी, लवन, हथबंद, चौकी गिरौदपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों का चिन्हांकन कर रेड कार्यवाही करने की योजना बनाई गई। योजना में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सुनियोजित तरीके से एवं पूरी तैयारी के साथ अवैध शराब बिक्री के अड्डों पर आकस्मिक दबिश दिया गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 07 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। संपूर्ण अभियान में 22,350 रुपये कीमत मूल्य का 145 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 30.80 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। साथ ही अभियान में अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं शराब बिक्री रकम 850 रुपये भी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(02) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
- महेंद्र उम्र 34 साल निवासी ग्राम अमेरा थाना पलारी
- ओम प्रकाश उम्र 33 साल निवासी ग्राम धाराशिव थाना लवन
- हरिकिशन उम्र 24 साल निवासी ग्राम बरदा थाना लवन
- राजेश उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिनोधा थाना हथबंद
- रामकुमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण
- पवन कुमार उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोपका थाना भाटापारा ग्रामीण
- परदेसी उम्र 43 साल निवासी ग्राम रामपुर पुलिस चौकी गिरौदपुरी
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न