

■ प्रतीक चिन्ह से समितियों का किया गया सम्मान
■हनुमान चालीसा का वाचन हुआ अनेको धुनों पर एवं भजनो की गंगा में डुबकी लगाई भक्तो ने
भाटापारा :- श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति के द्वारा अनवरत मंगलवार को हनुमान जी की कृपा से भाटापारा एवं आसपास के क्षेत्रो में भक्तों व श्रद्धालुओं के निमंत्रण पर सुंदरकांड का पाठ निरन्तर 25 वर्षो से करते आ रही है जिसका 25वां स्थापना दिवस 21 दिसम्बर 2025 को भाटापारा के हृदय स्थल रामनाम सप्ताह मंडप में भव्य एवं शानदार रूप में मनाते हुए नगर के समस्त धार्मिक व समाजिक समितियो के द्वारा हर्सोल्लास से सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00बजे तक अखण्ड 108 हनुमान चालीसा पाठ किया एवं भजन गंगा प्रवाहित करते हुए भक्ति-भाव विभोर वातावरण में नगर एवं समाज के लोगो ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया और भजनो के मधुर धुन मे भक्त नाचते गाते भक्ति मे लीन रहे । अंत मे भगवान की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।
श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति के संस्थापक राजेश उपाध्याय ने इस अवसर पर सभी सहयोगी को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से धर्ममय परम्परा लोगो की आस्था व सहयोग प्रदान करने के लिए सभी सहयोगी के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया एवं संगीतमय सुंदरकांड समिति के स्थापना दिवस पर हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित होने वाले संस्थाओ को प्रतिक चिन्ह एवं प्रसादी से सम्मानित किया गया।

More Stories
ग्राम गुड़ाघाट में महामाया क्लब के तत्वाधान में आरम्भ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच हुआ मोपकी और केशला के बीच
कांकेर हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद सफल, भाटापारा का बाजार पूरी तरह बंद
आदिवासी समाज ने शहीद वीरनारायण सिंह जैसे सपूत देकर प्रदेश ही नही देश को भी गौरवान्वित किया है-शिवरतन शर्मा