

भाटापारा:- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई भाटापारा के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा ने जानकारी दी कि कांकेर (आमाबेड़ा) में धर्मांतरण के हिंसक विरोध एवं उसके पश्चात सामने आए प्रशासनिक भेदभाव के खिलाफ सर्व समाज छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 (बुधवार) को आयोजित “छत्तीसगढ़ बंद” को चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ।
चेम्बर के नेतृत्व में प्रदेशभर के व्यापारियों ने एकजुट होकर इस बंद में भाग लिया, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के अनेक शहरों में व्यापारिक गतिविधियाँ ठप रहीं। भाटापारा में सुबह से ही हटरी बाजार, सदर बाजार, बस स्टैंड क्षेत्र, सब्जी मार्केट सहित सभी प्रमुख बाजार पूरी तरह बंद रहे।उल्लेखनीय है कि चेम्बर भवन में प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में व्यापारिक संगठनों द्वारा इस बंद को सफल बनाने की रणनीति तय की गई थी। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जसप्रीत सिंह सलूजा ने कहा कि चेम्बर के गठन के बाद यह पहला अवसर है जब किसी बंद को इतना व्यापक एवं स्वतःस्फूर्त समर्थन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कांकेर की घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि प्रशासनिक भेदभाव के खिलाफ प्रदेश का व्यापारी वर्ग पूरी तरह लामबंद हो चुका है।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में भाटापारा में बंद पूर्णतः सफल रहा। इस अवसर पर भाटापारा इकाई के अध्यक्ष गुरमुख गंगवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चंद छाबड़िया, गिरधर गोविंदानी, सुरेश भानुशाली, अमरजीत सिंह सलूजा, मुकेश सोनी, विशाल पंजवानी, दिलीप मनधन, राहुल कुकरेजा, कल्के थादवानी, नंदकुमार वैष्णव, रमेश गुप्ता, मनोज केशवानी, संतोष सिंगाही, कमल धर्मानी, अभिषेक टाटिया, अभिषेक सलूजा, राजेश, संतोष जैन, राजा राम बजाज सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
सभी व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर बंद में भाग लेकर इसे सफल बनाया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से श्री चंद छाबड़िया ने सभी व्यापारियों एवं संगठनों का आभार व्यक्त किया।



More Stories
ग्राम गुड़ाघाट में महामाया क्लब के तत्वाधान में आरम्भ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच हुआ मोपकी और केशला के बीच
श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति का स्थापना दिवस, 108 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न
आदिवासी समाज ने शहीद वीरनारायण सिंह जैसे सपूत देकर प्रदेश ही नही देश को भी गौरवान्वित किया है-शिवरतन शर्मा