December 25, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

ग्राम गुड़ाघाट में महामाया क्लब के तत्वाधान में आरम्भ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच हुआ मोपकी और केशला के बीच

भाटपारा :- ग्राम गुड़ाघाट में जय महामाया क्रिकेट टूनामेंट शुभारंभ किया गया। जिस में 32 टीम ने हिस्सा लिया और उदघाटन मैच मोपकी और केसला के मध्य खेला गया जिस में पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 ओंवरों में केसला कि टीम 50 रन बनाए जिनका पीछे करते हुए मोपकी की टीम 30 रनों पर आल आऊट हो गया और केसला की टीम नें शानदार जीत हासिल की। इस अवसर पर मैच का उदघाटन करने के लिए मुख्यातिथि भाजपा प्रतिनिधी व पंच सेवकराम निषाद ने फिता काटकर मैच का शुभारंभ किया गया साथ हमारे ग्रामीण कार्यकर्ता लोग उपस्थित हुए। ईश्वर निषाद, भगवती निषाद, दीनदयाल निषाद, गोवर्धन निषाद, रामखिलावन निषाद पंच, आजूराम निषाद, साथ ही रेल्वे कर्मचारी दूजराम निषाद और आयोजन समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे और इसमें फाइनल मैच 04 जनवरी 2026 दिन रविवार को किया जायेगा।  जिनमें मुख्य अतिथी  शिवरतन शर्मा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवँ पूर्व विधायक भाटापारा की उपस्थित में फाईनल मैच का समापन किया जायेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!