

भाटपारा :- ग्राम गुड़ाघाट में जय महामाया क्रिकेट टूनामेंट शुभारंभ किया गया। जिस में 32 टीम ने हिस्सा लिया और उदघाटन मैच मोपकी और केसला के मध्य खेला गया जिस में पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 ओंवरों में केसला कि टीम 50 रन बनाए जिनका पीछे करते हुए मोपकी की टीम 30 रनों पर आल आऊट हो गया और केसला की टीम नें शानदार जीत हासिल की। इस अवसर पर मैच का उदघाटन करने के लिए मुख्यातिथि भाजपा प्रतिनिधी व पंच सेवकराम निषाद ने फिता काटकर मैच का शुभारंभ किया गया साथ हमारे ग्रामीण कार्यकर्ता लोग उपस्थित हुए। ईश्वर निषाद, भगवती निषाद, दीनदयाल निषाद, गोवर्धन निषाद, रामखिलावन निषाद पंच, आजूराम निषाद, साथ ही रेल्वे कर्मचारी दूजराम निषाद और आयोजन समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे और इसमें फाइनल मैच 04 जनवरी 2026 दिन रविवार को किया जायेगा। जिनमें मुख्य अतिथी शिवरतन शर्मा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवँ पूर्व विधायक भाटापारा की उपस्थित में फाईनल मैच का समापन किया जायेगा।


More Stories
कांकेर हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद सफल, भाटापारा का बाजार पूरी तरह बंद
श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति का स्थापना दिवस, 108 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न
आदिवासी समाज ने शहीद वीरनारायण सिंह जैसे सपूत देकर प्रदेश ही नही देश को भी गौरवान्वित किया है-शिवरतन शर्मा