खीर पूरी सब्जी व चने की प्रसादी वितरण किया गया।
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बाबूजी फाउंडेशन के द्वारा कबीर जयंती के उपलक्ष में तरेंगा रोड महतारी चौक के सामने प्रसादी वितरण किया गया। सदगुरु कबीर साहब के प्राकटय दिवस पर सभी सदस्यों ने उनके बताएं मार्ग को अपनाने की बात कही। सदगुरु कबीर साहब हमेशा सत्य मानवता की बात किये। धर्म मजहब, जात-पात, ऊंच नीच, अंधविश्वास, के घोर विरोधी रहे। बाबूजी फाउंडेशन के संचालक महोदय बाबू तोरण साहू बताये उनकी कृपा हम सब के ऊपर बनी रहे उनके द्वारा सामर्थ्य से ही कार्य हो पता है हम सिर्फ निमित्त मात्र हैं।
पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ,पंडित भया ना कोय। ढाई अक्षर प्रेम का, पड़े सो पंडित होय।।
बड़ी-बड़ी किताबें पढ़कर कितने विद्वान मौत के मुंह में समा गए लेकिन कोई तो प्रेम के ढाई अक्षर को वास्तविक रूप से अपने अंदर उतार ले तो वही सच्चा ज्ञानी होगा (पंडित का आशा ज्ञान से है)
सदगुरु कबीर साहब कहते हैं इस पूरे चराचर में मुझे कहां ढूंढता है मैं तो तेरे पास में हूं
मोको कहां ढूंढे रे बंदे मैं तो तेरे पास में। ना मंदिर में ना मस्जिद में ना काबा कैलाश में खोजी हो तुरंत मिल जाऊं एक पल की तलाश में मैं तो हूं सांसों की सांस में मैं तो हूं विश्वास में।
कार्यक्रम में शामिल हुए भाटापारा के विधायक इंद्र साव फाउंडेशन सदस्य तेज प्रकाश जैन, प्रमोद शुक्ला ,अरुण बंटी छाबड़ा, सुनील दुबे, तोरण साहू महोदय, दुर्गेश साहू, दिलीप साहू, तिलक साहू, संतोष साहू, पीलाराम साहू, बाबू आर्यन साहू, तुलसी साहू, अनुप साहू, मनीराम साहू,राजेश साहू, सुमीत सिंग,जीत साव,अनिल साहू, दादू साहू,रामकुमार साहू, श्रीमति उर्वशी साहू, अखिलेश्वरी शुक्ला, सुनीता साहू, समीक्षा साहू,कल्याणी साहू, वीणा साहू ,अन्नू साहू, कमला साहू, गोदावरी साहू, सती साहू,आदि का सहयोग प्रदान हुआ।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न