November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा एनएसयूआई ने मनाया 52वा स्थापना दिवस

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा /khabar-bhatapara.in:- राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन,युवा विधायक देवेंद्र यादव,प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा,वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आदेशानुसार आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एन.एस.यू.आई.के स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विवेक यदु के नेतृत्व में एवं निगम मंडल आयोग के सदस्य सतीस अग्रवाल के विशेष उपस्थित में भाटापारा कस्तूरबा गांधी छात्रावास में पहुच कर एनएसयूआई छात्र नेता अमित मारकंडे, हरीश लहरे एवं भाटापारा एनएसयूआई के द्वारा बच्चो को मिठाई,कॉपी पेन लस्सी वितरण कर शुभकामनाएं दी और बताया कि एन एस यू आई एक छात्र संगठन है जिसका गठन सन 9 अप्रैल सन 1971 में प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.इन्द्रा गांधी जी ने किया था जिसका उद्देश्य छात्रों को अपने हक अधिकार और हित पर आवाज उठाने छात्र हीत में कार्य करने के लिए किया गया छात्रों को युवा पीढ़ियों को राजनीति में भी एक नई आयाम और पहचान मिले इस लिए इसका गठन किया जिसके परिणाम स्वरूप आज कई छात्र युवा युवती छात्र राजनीति से आगे बढ़ कर आज मुख्यमंत्री, सांसद,नगरपालिका अध्यक्ष, जनपद, सरपंच, आदि विभन्न पदों पर निर्वाचित हो कर अगुवानी कर रहे है साथ ही छात्र नेताओं ने कहा कि भविष्य में आपको कोई भी या किसी भी प्रकार की परेशानिया होती है तो आप यहाँ के प्रचार्य से बात रख सकते है या फिर एनएसयूआई, युवा कांग्रेस से अपनी समस्या बता सकते है इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी,युवा कांग्रेस जिला महासचीव मनमोहन कुर्रे,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद,एल्डर मेन मनीष पंजवानी,लोकेश मंगलानी,एन,एस यू,आई से ऐश्वर्य निहाला,विजय महिलांगे,भावेश साहू,मिहिर मैथी,समशेर खान,देव कुर्रे,सुमित अहिवार,प्रमोद बघेल,प्रदीप जांगड़े,रवि जांगड़े,आदि एनएसयूआई सदस्य उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements