भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ़ अंचल के रेल यात्रियों को झारखंड से सीधे जोड़ने लंबे समय से स्पेशल ट्रेन के रूप में सप्ताह में 2 दिन चलने वाली दुर्ग हटिया स्पेशल ट्रेन को आगामी रेलवे की नवीन समय सारणी से नियमित ट्रेन के रूप में चलाने की मांग एक बार पुनः रेल यात्रियों ने की है।
विदित हो कि रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य लंबे समय से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।इस स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बहुत फायदा हो रहा है,चुकी स्पेशल ट्रेन होने से इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों को तुलना में कुछ ज्यादा होता है,इस कारण इस ट्रेन से बिहार झारखंड जाने वाले यात्रियों सहित व्यापार के सिलसिले में रांची जाने वाले व्यापारियों ने ट्रेन नंबर 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को नियमित ट्रेन के रूप में चलाने की पुरजोर मांग की है ताकि नियमित होने के बाद रेल भाड़ा भी अन्य ट्रेनों के बराबर हो जाएगा।यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन की समय सारणी अच्छी है,और इस ट्रेन में हमेशा यात्रियों की अच्छी संख्या रहती है,इस ट्रेन के नियमित होने से यह ट्रेन आल इंडिया रेलवे टाइम टेबल में भी आ जाएगी,जिससे रेल्वे को अतिरिक्त यात्री और आमदनी भी ज्यादा होगी।
वही रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए इस स्पेशल दुर्ग हटिया ट्रेन का परिचालन को आगे बढ़ाते हुए 27 दिसम्बर, 2024 तक कर दिया है । जिससे यात्रियों में खुशी है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न