November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

शिक्षा भावी पीढ़ी के निर्माण की प्रथम सीढी – इंद्र साव

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-  शिक्षा भावी पीढ़ी के निर्माण की पहली सीढी है, और शिक्षित हुआ बच्चा आगे चलकर अपने परिवार,समाज और देश को आगे बढ़ाने का कार्य करता है,इस कारण बच्चो की शुरुवाती नीव इतनी मजबूत हो की बच्चा सभ्य समाज को आगे बढ़ा सके और ये सब तभी संभव हो पाएगा जब शिक्षक गण अपनी शिक्षा से बच्चों के मन के विचारों को समझ उसे आगे बढ़ाने में अपना समय देंगे।उक्त बातें विधायक इंद्र साव ने विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यार्थी एवं बालकों को संबोधित करते हुए कही।
नगर की पंचम दीवान पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक इंद्र साव ने कहा कि बच्चों का असली गुरु ही माता पिता के बाद शिक्षक होता है और बच्चों की शिक्षा दीक्षा ऐसी होनी चाहिए कि बच्चों के पालक गण भी गर्व महसूस करे।आज शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और बच्चों को सिर्फ पढ़ना ही मूल मकसद नहीं होना चाहिए बल्कि जिस विधा में बच्चे की जिज्ञासा हो उस क्षेत्र में भी उसे पूर्ण रूपेण शिक्षित किया जाना चाहिए। विधायक श्री साव ने आगे कहा कि बच्चों को नियमित रूप से व्यायाम करना भी चाहिए ताकि बच्चे चुस्त दुरुस्त और फुर्तीले बन सके। उन्होंने मांग रखी कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में दैनिक जीवन के व्यवहार को नियंत्रित करने वाले पाठ्यक्रम का समावेश भी होना चाहिए जिससे विद्यार्थी खुद अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर अपने भविष्य की संरचना तैयार कर सके। विधायक इंद्र साव ने नये शिक्षा सत्र में नन्हे मुन्ने बच्चों


का शाला प्रवेश उत्सव पर बच्चों का तिलक लगाकर अभिनदंन करते हुए उन्हें पुस्तक, गणवेश आदि का वितरण करते हुए बधाई और शुभकामनाए दी।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधायक इंद्र साव एवम मंचस्थ अतिथियो का बीईओ राम जी पाल,बीआरसीसी लेखराम साहू एवम शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान शाला की बच्चियो ने स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वार्ड पार्षद आशीष पुरोहित ने भी अपने उद्बोधन में बच्चों के शैक्षणिक विकास को लगातार आगे बढ़ाने उन्हें प्रेरित करने शिक्षको से आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान शाला परिसर में अतिथियों ने वृक्षारोपण कर इसकी देखभाल करने उपस्थित स्कूल स्टाफ से अपील की।इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए न्योता भोज का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एसएमडीसी की अध्यक्ष गायत्री आडिल,एबीईओ भास्कर देवांगन,मुकेश अग्रवाल, मुन्ना सिंह नेताम, विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र नामदेव, नगर पालिका कन्या उ मा शाला के प्राचार्य राजेंद्र जोशी ,शा पूर्व माध्यमिक शाला पंचम दीवान के प्रधान पाठक केशव राम वर्मा , संकुल समन्वयक मुकेश देवांगन , तेजराम वर्मा , वीरेंद्र बंजारे सालिक राम साहू शिक्षक श्रीमती सुशीला वर्मा , शिवमंगल ठाकुर , मुकेश वर्मा , सुनीता देवांगन, सुशीला साहू, प्रियंका चौबे सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements