भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- वृक्षारोपण मानव समाज का वैयक्तिक और सामाजिक दायित्व है, प्राचीन काल से ही मानव और वृक्षों का घनिष्ठ संबंध रहा है ।मानवीय सभ्यता संस्कृति के आरम्भिक विकास का पहला चरण भी वन वृक्षों की घन छाया में ही उठाया गया, ऐसे में उनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
अपने और अपने वाले वाली पीढ़ी के जीवन को बचाने के लिए हमें वृक्षारोपण करना ही होगा मितानिन उषा ध्रुव ने टोपा के प्राथमिक शाला में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कहीं, इस अवसर पर प्रधान पाठक रमेश वर्मा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रधान पाठक ने कहा कि वृक्ष कभी भी हमसे कुछ नहीं लेते है सिर्फ देते हैं। ऐसे में यदि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पेड़ लगाने और उसे भरपूर समृद्ध करने का संकल्प ले ले तो पर्यावरण को सतत् सुरक्षित किया जा सकता है।
कार्यक्रम में आयी स्वास्थ्य विभाग के एएनएम मनोरम साहू ने कहा कि विधार्थियो को नैतिक शिक्षा के तहत वृक्षारोपण के बारे में बताने और उन्हें इस ओर प्रेरित करने पर भी जोर देना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल में एएनएम मनोहर साहू, मितानिन उषा ध्रुव, लक्ष्मी मानिकपुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी ध्रुव, मनीषा सेन और विधार्थी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न