November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

रेल मंत्री को चिट्ठी लिख चेंबर ने मांगा भाटापारा में ट्रेनों का ठहराव

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर गोविंदानी ने रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-  रायपुर बिलासपुर रेल मार्ग पर स्थित भाटापारा रेलवे स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज और बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस को दुर्ग तक बढ़ाने की मांग बाबत एक पत्र रेल मंत्री को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर
गोविंदानी ने भेज कर व्यापार हित,रेल यात्री हित,छात्र हित,मेडिकल हित में रेल यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की है।
रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को भेजे गए पत्र में चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर गोविंदानी
ने बताया कि बलौदाबाजार-भाटापारा को छत्तीसगढ़ का संयुक्त राजस्व जिला बने काफी लंबा समय हो चुका है,और अब तक भाटापारा रेलवे स्टेशन को जो रेल यात्री सुविधाएं मिलनी थी उसके लिए अभी भी संघर्ष करने विवश होना पड़ रहा है,जबकि भाटापारा रेलवे स्टेशन पूरे बलोदा बाजार भाटापारा संयुक्त जिले का एक मात्र सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है,जो की अपने जिले की विधानसभा क्षेत्रों का ही नही बल्कि बेमेतरा,मुंगेली जिले के क्षेत्रों का भी नजदीकी एवम प्रतिनिधित्व वाला रेलवे स्टेशन है।भाटापारा के समीप ही राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर के आधा दर्जन से ज्यादा विशाल सीमेंट के कारखाने है, जिनके अधिकारियों कर्मचारियों का जीवंत संपर्क भाटापारा रेलवे स्टेशन से बना हुआ है। यहां चावल, दाल और पोहा उद्योग के लगभग 4 सौ से ज्यादा मिले स्थापित है तथा यहां का चावल, दाल पोहा देश के अनेकों प्रांतों के साथ साथ विदेशों में भी एक्सपोर्ट होता है, लेकिन उन प्रांतों के अनेक शहरों की कनेक्टिविटी सीधे भाटापारा रेलवे स्टेशन से ना होने के कारण काफी परेशानी भरी यात्रा करने मजबूर होना पड़ता है।
श्री गोविंदानी ने बताया कि भाटापारा स्टेशन पर
वर्तमान में 24 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज नही है,उन्होंने रेल मंत्री से व्यापार हित,यात्री हित, स्वास्थ हित में सप्ताह में 1 ही दिन चलने वाली
12851_12852,बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस,
,17007_17008 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस और 20917_20918 इंदौर पुरी हमसफर एक्सप्रेस का रायपुर रेल डिविजन के भाटापारा में शीघ्र स्टॉपेज देने की मांग की है।वही श्री गोविंदनी ने इंदौर से बिलासपुर तक चलने वाली 18233_18234 नर्मदा एक्सप्रेस को जनता की पुरानी मांग को देखते हुए दुर्ग तक बढ़ाने की मांग की है ताकि उज्जैन,इंदौर जाने वाले यात्रियों ,व्यापारियों को सुविधाजनक रेल यात्रा का लाभ मिल सके। श्री गोविंदानी ने नव निर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल से भी भाटापारा स्टेशन में ट्रेन स्टॉपेज को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने का निवेदन किया है और कहा कि पिछले पांच साल से भाटापारा स्टेशन में 1भी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं हुआ है और क्षेत्र की जनता को भी सीधी ट्रेन सुविधा बहुत ही आवश्यक हो गई है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements